इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरा मुकाबला भी भारत ने जीत लिया है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 195 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसे भारतीय टीम ने 19.4 ओवर में ही बना कर मैच जीत लिया. बता दें कि 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त मिली हुई है और सीरिज को भारत ने अपने नाम कर लिया है.