इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय पक्ष की ओर से गलती से पाकिस्तान के एक क्षेत्र में मिसाइल दागी गई थी. रक्षा मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि ऐसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ और इसपर खेद भी जताया. 

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “9 मार्च 2022 को नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल फायर हो गई. भारत सरकार ने इस मामले में गंभीर रूप से संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं.”

बयान में आगे कहा गया, “यह पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक क्षेत्र में गिरी.  यह घटना बेहद खेदजनक है, लेकिन यह भी राहत की बात है कि दुर्घटना के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है.”

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने क्यों कहा- 2024 पर नहीं होगा बीजेपी की इस जीत का असर

पाकिस्तान के अनुसार, मिसाइल ने लैंड करने से पहले उनके एयरस्पेस में 40,000 फीट की ऊंचाई पर और ध्वनि की गति से तीन गुना तेज 100 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की. मिसाइल पर कोई वारहेड नहीं था इसलिए यह विस्फोट नहीं हुआ. 

पाकिस्तानी अखबार की खबर के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत को इसके लिए जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने कहा, “भारत को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाना ही चाहिए. इस घटना पर भारत के स्पष्टीकरण के बाद हम अपना अगला कदम उठाएंगे.”

पाकिस्तान ने भारत को “इस तरह की लापरवाही के अप्रिय परिणामों से सावधान रहने और भविष्य में इस तरह के उल्लंघन की पुनरावृत्ति से बचने के लिए प्रभावी उपाय करने” की चेतावनी दी है. 

एक दिन पहले पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता मेजर-जनरल बाबर इफ्तिखार ने देर शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एक “हाई-स्पीड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट” अपने पूर्वी शहर मियां चन्नू के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया और यह हरियाणा राज्य के उत्तरी भारतीय शहर सिरसा से आया था. 

यह भी पढ़ें: टैक्स बचाना चाहते हैं? तो ये 5 सुपरहिट सरकारी योजनाएं करेंगी आपकी मदद