देशभक्ति के जोश के बीच भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करते हुए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है. इस अवसर पर देश भर में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ट्वीट कर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ देशवासियों में नई ऊर्जा और नई चेतना का संचार करेगा.”स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बधाई.इस वर्ष ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ देशवासियों में नई ऊर्जा और नई चेतना का संचार करे. जय हिंद!”

यह भी पढ़ेंःIndependence Day: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से पीएम मोदी की 5 महत्वपूर्ण घोषणाएं

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए गए भाषण में से 10 जरूरी बातें यहां दी गई हैं:

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि , ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास, इसी श्रद्धा के साथ हम सब जुटे हुए हैं. आज लाल किले से मैं आह्वान कर रहा हूं- सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और अब सबका प्रयास हमारे हर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.’

यह भी पढ़ेंः Independence Day: 15 अगस्त सन 1947 से पहले ही आजाद हो गए थे भारत के ये जिले

2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि , ‘हम अपने कृषि क्षेत्र में भी वैज्ञानिकों की क्षमताओं और उनके सुझावों को भी जोड़ें.’ कोरोना के दौरान देश ने तकनीकी की ताकत और हमारे वैज्ञानिकों की सामर्थ्य और प्रतिबद्धता को देखा है. देश के हर क्षेत्र में हमारे वैज्ञानिक सूझबूझ से काम कर रहे हैं. समय आ गया है कि हम अपने कृषि क्षेत्र में भी वैज्ञानिकों की क्षमताओं और उनके सुझावों को भी जोड़ें.

यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया, ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का नारा’

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘छोटा किसान बने देश की शान, ये हमारा सपना है.’ आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा. उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी. पीएम ने कहा कि गांव में जो हमारी सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 8 करोड़ से अधिक बहनें हैं, वो एक से बढ़कर एक प्रॉडक्ट्स बनाती हैं. इनके प्रॉडक्ट्स को देश में और विदेश में बड़ा बाजार मिले, इसके लिए अब सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म तैयार करेगी.

4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी: पीएम मोदी ने कहा कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा. देश के सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी.

यह भी पढ़ेंः Independence Day: पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर 8वीं बार फहराया तिरंगा

5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत जल्द देश के हजारो अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट होंगे. मेडिकल शिक्षा में जरूरी बड़े सुधार भी किए गए हैं.प्रिवेंटिव हेल्थ केयर पर भी उतना ही ध्यान दिया गया है. साथ साथ देश में मेडिकल सीटों में भी काफी बढ़ोतरी की गई है. बहुत जल्द देश के हजारो अस्पतालों के पास अपने ऑक्सीजन प्लांट भी होंगे.

6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है.उन्होंने कहा कि आज नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी का नया इतिहास लिखा जा रहा है. ये कनेक्टिविटी दिलों की भी है और इंफ्रास्ट्रक्चर की भी है. नार्थ ईस्ट की सभी राजधानियों को रेल सेवा से जोड़ने का काम बहुत जल्द पूरा होने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Independence Day 2021: 26 जनवरी को मनाया जाता था स्वतंत्रता दिवस, जानें इतिहास

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना से लाखों युवाओं के लिए रोजगार लाएंगे.पीएम की ये योजना लाखों नौजवानों के लिए रोजगार के लिए नया अवसर लाएंगी. यह ऐसा मास्टर प्लान होगा, जो हॉलिस्टिक इंफ्रास्ट्र्क्चर की नींव रखेगा. अभी ट्रांसपोर्ट के साधनों में तालमेल नहीं है. पर आगे से इस गतिरोध को भी तोड़ दिया जाएगा.

8. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आने वाले दिनों में पीएम गति शक्ति योजना लॉन्च करने की बात कही. इसके तहत सरकार ने 100 लाख करोड़ रुपए से नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान बनाएगी, जो हमारी अर्थव्यवस्था के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. पीएम ने देश के विभिन्न कोनों को जोड़ने के लिए जल्द ही 75 वंदेभारत ट्रेनों को संचालन का ऐलान किया.

यह भी पढ़ेंः Independence Day: आजादी के 75 सालों में 5 युद्ध, हर बार मजबूत दिखी भारतीय सेना की ताकत

9. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है. यह फैसला देश के विभाजन के समय दर्द और पीड़ा झेलने वाले लोगों के सम्मान में किया गया है.

10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धारा 370 को बदलने का ऐतिहासिक फैसला हो, देश को टैक्स के जाल से मुक्ति दिलाने वाली व्यवस्था- GST हो, हमारे फौजी साथियों के लिए वन रैंक वन पेंशन हो, या फिर रामजन्मभूमि केस का शांतिपूर्ण समाधान, ये सब हमने बीते कुछ वर्षों में सच होते देखा है.

य़ह भी पढ़ेंः भारत के स्वतंत्रता दिवस की तारीख 15 अगस्त ही क्यों तय की गई? जानें