आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में इसकी तैयारी चल रही है. वहीं, इस बार लाल किले पर स्वतंत्रा दिवस कुछ खास होनेवाला है. देश में पहली बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. इसके लिए स्वदेशी होवित्जर तोप, एडवांस्ड टॉड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) प्रोटोटाइप का इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Flag hoisting time on 15 August 2022: जानें 15 अगस्त पर झंडा फहराने का सही समय

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर परंपरागत रूप से इस्तेमाल की जा रही ब्रिटिश तोप के साथ डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित पूरी तरह से स्वदेशी एटीएजीएस से औपचारिक 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: History of Tiranga: आजाद भारत का पहला तिरंगा किसने बनाया था, जानें

DRDO के महानिदेशक (R&M) संगम सिन्हा (Sangam Sinha) के मुताबिक, ATAGS दुनिया की सबसे लंबी दूरी की तोप है, जिससे 45 से 48 किलोमीटर दूर तक सफल निशाना लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा, इस तोप को पुणे स्थित DRDO की आर्मामेंट रिसर्च एंड डवलपमेंट एस्टेबलिशमेंट (ARDE) की टीम ने डेवलप किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार भारत में मेड इन इंडिया के तहत भारत फोर्ज (Bharat Forge) कंपनी ने इसका उत्पादन देश में ही किया है.

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में बंद रहेंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले जान लें रूट

लाल किले पर और भी कई चीजें खास होगी. जैसे लालकिले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के सभी जिलों के एनसीसी कैडेटों को आमंत्रित किया गया है. इन कैडेटों को भारत के मानचित्र के भौगोलिक फॉरमेशन में लाल किले की प्राचीर के सामने ‘ज्ञान पथ’ पर बैठाया जाएगा.

विशेष अतिथि के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रेहड़ी-पटरी वाले, मुद्रा योजना ऋणग्राही व्यक्ति, शवगृह कार्यकर्ता को आमंत्रित किया जाएगा.