देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम से खास सभी लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है. पेट्रोल की कीमत कई शहरो में जहां 100 रुपये हैं वहीं, कई शहरों में कीमत 120 रुपये तक पहुंच गया है. ऐसे में जो कम पैसे के तेल भराने वाले लोगों के लिए मुशीबत खड़ी हो गई है. इसके बाद पेट्रोल पंप मालिकों को एक पोस्टर लगाना पड़ रहा है, जिसमें लिखा है कि, 50 रुपये से कम का पेट्रोल नहीं दिया जाएगा.

य़ह भी पढ़ेंः मात्र 7 हजार में इन खूबसूरत जगहों की कर सकते हैं सैर, तुरंत बना लें प्लान

दरअसल, वाहन चालक 20 से 30 रुपये तक का पेट्रोल मांगते हैं और जो मशीनें हैं वो काफी तेज चलती हैं. जब पेट्रोल देने के लिए नोजल उठाया जाता है तो 2-0-30 रुपये का पेट्रोल पूरा हो जाता है, ऐसे में लोग पंप पर झगड़ा करते हैं. वहीं, तेल भरवाने वाले चालकों का कहना है कि 50 रुपये से कम का पेट्रोल नहीं मिलेगा तो हमारा काम कैसे चलेगा.

यह भी पढ़ेंः आपके Pan Card से किसी ने लिया तो नहीं लोन, ऐसे करें चेक

ऐसे में दोनों पक्षों का कहना सही है. जिनके पास 50 रुपये के पेट्रोल भराने के पैसे नहीं है वह तेल कैसे भराएंगे. वहीं, पेट्रोल पंप का कहना सही है कि, जब कम पैसे में तेल नोजल से तेल निकलेगा ही नहीं तो वह पेट्रोल कैसे देंगे.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल  की कीमतों में उछाल का सिलसिला जारी है.

यह भी पढ़ेंः Haldiram के पैकेट पर उर्दू में लिखे टेक्स्ट को लेकर बखेड़ा, जानें मामला

मुंबई में पेट्रोल अब 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. मुंबई के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर और बालाघाट जिले में पेट्रोल का भाव 120 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है.