मणिपुर (Manipur) में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) की जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सात में से पांच विधायक शुक्रवार (2 सितंबर) को सत्तारूढ़ BJP में शामिल हो गए. बता दें कि हाल ही में बिहार में JDU ने BJP के साथ गठबंधन तोड़कर पुराने सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ मिलकर सरकार बना ली है. 

JDU विधायकों ने BJP में शामिल होने का ये फैसला नीतीश कुमार के उस ऐलान के बाद किया है जिसमें उन्होंने मणिपुर में बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात कही थी. 

यह भी पढ़ें: IIT Delhi: छात्रों के भारी विरोध प्रदर्शन का दिखा असर, प्रशासन ने जारी किया नया शुल्क ढांचा

मणिपुर विधानसभा के बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष ने JDU के पांच विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार कर लिया है. जब पक्ष बदलने वाले विधायकों की संख्या कुल विधायकों की संख्या के दो तिहाई से अधिक थी, ऐसे में ये विलय वैध है. 

यह दूसरी बार है जब बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट में नीतीश कुमार की पार्टी के विधायकों पर निशाना साधा है. इससे पहले 2020 में JDU के सात में से छह विधायक अरुणाचल प्रदेश में BJP में शामिल हुए थे और पिछले सप्ताह बचे हुए एकमात्र विधायक का भी BJP में विलय हो गया था. 

यह भी पढ़ें: एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मिली अंतरिम जमानत

इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में JDU ने 38 सीटों में से छह पर जीत हासिल की थी. BJP में शामिल होने वाले विधायक केएच जॉयकिशन, एन सनाटे, मोहम्मद अचब उद्दीन, पूर्व डीजीपी एल एम खौटे और थंगजाम अरुणकुमार हैं.

एल एम खौटे और थंगजाम अरुणकुमार ने पहले BJP के लिए विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट मांगा था. लेकिन टिकट न मिलने पर वह JDU से चुनाव लड़े थे. 

यह भी पढ़ें: INS Vikrant पर तैनात Fighter Jets, मिनटों में दुश्मन को चटा देंगे धूल

नीतीश कुमार के बिहार में BJP को छोड़ने और तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने के कुछ हफ़्तों बाद ही मणिपुर के JDU विधायकों ने ये कदम उठाया है.