केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से चार लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं, जोकि देश के लिए अब तक सर्वाधिक हैं. वहीं लगातार दूसरे दिन तीन लाख से कम नए मामले आए.

पिछले 24 घंटे में 4,22,436 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद, देश में अब तक 2,15,96,512 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 14 दिन से हर दिन 3,55,944 से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार हर गरीब को देगी मुफ्त राशन, कोरोना से मौत पर 50 हजार का मुवावजा

पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,63,533 नए मामले आए. इनमें से 74.54 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से आए. सबसे ज्यादा 38,603 मामले कर्नाटक से, वहीं 33,075 नए मामले तमिलनाडु से आए. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 33,53,765 है. कुल संक्रमितों के 13.29 प्रतिशत मरीज उपचाराधीन हैं.

कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में देश के करीब 69.01 प्रतिशत उपचाराधीन मरीज हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना इलाज में अब नहीं होगी प्लाज़्मा थेरेपी, ICMR ने जारी किए निर्देश

देश में कोविड-19 रोधी टीके की करीब 18.44 करोड़ खुराकें दी गयी है. टीकाकरण अभियान के 122 वें दिन (17 मई को) टीके की 15,10,418 खुराकें दी गयी. इस दौरान 12,67,201 लोगों को पहली खुराक और 2,43,217 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.

विदेश से मदद के रूप में भारत को 11,321 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, 15,801 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 7470 वेंटिलेटर, बीपैप मशीनें और रेमडेसिविर की 5.5 लाख शीशियां मिली हैं.

यह भी पढ़ें:  दिल्ली में कोरोना के 4,482 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 6.89 प्रतिशत हुई