पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रचंड जीत से कुछ लोग हैरान है और कुछ लोग काफी प्रभावित हुए हैं. वहीं, बीजेपी के बागी नेताओं को अब आप अब विकल्प के तौर पर दिखने लगा है. ऐसा इसलिए की हाल ही में बीजेपी के दिग्गज नेता ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इसके बाद दावा किया जा रहा है कि बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता आप में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, अभी प्रदेश में चुनाव नहीं है लेकिन इसकी तैयारी शायद शुरू हो गई है. बीजेपी के बागी नेता अभी से अपना रास्ता तलाशने लगे हैं.

यह भी पढ़ेंः EVM पर सवाल उठाते हुए बोले अखिलेश यादव- 304 सीटों पर हुई सपा गठबंधन की जीत

हाल में बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. दरअसल उनके बगावती तेवर की वजह से उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट से वंचित कर दिया गया था. वह पार्टी से नाराज चल रहे थे. अब आप में शामिल होते ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा और उन्हें दरकिनार कर दिया गया. उनका दावा है कि जल्द ही हजारों भाजपा कार्यकर्ता आप में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य को विधायक बनाने के लिए बड़ी कुर्बानी देंगे अखिलेश यादव!

उमेश अग्रवाल ने कहा, आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी को साथ लेकर चलते हैं. यही वजह है कि दिल्ली के बाद पंजाब में पार्टी को भारी जीत हासिल हुई है.

दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की भारी जीत हासिल होते ही आशंका जताई जा रही थी कि भाजपा ही नहीं बल्कि अन्य पार्टियों के असंतुष्ट नेता पाला बदल सकते हैं. इस बीच उमेश अग्रवाल 14 मार्च को दिल्ली पहुंचे और आप कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. अब इससे सियासी पारा चढ़ गया है.

यह भी पढ़ेंः AAP की जीत पर बोले खट्टर, ‘जनता को मुफ्त सामान देकर नाकारा बना रही’

उमेश अग्रवाल को एक मजबूत नेता के तौर पर माना जाता है. अब पूरी उम्मीद है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें गुड़गांव से टिकट देगी. बता दें, साल 2014 में गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने 80 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में गुड़गांव में मुकाबला कड़ा होगा.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में AAP की जीत से उठ रहे 5 सवाल BJP के लिए हैं नागवार