बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो आज बेगूसराय में विभिन्न स्थानों पर बाइक सवार हमलावरों द्वारा फायरिंग की गई. फायरिंग में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: इन 26 दवाओं के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा! आप भी जान लें पूरी लिस्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बेगूसराय के एसपी ने बताया कि ‘आज विभिन्न स्थानों पर बाइक सवार हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और 9 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.’

यह भी पढ़ें: Dolo 650 की बिक्री के लिए डॉक्टर्स को बाटें 1000 करोड़ के गिफ्ट! जानें मामला

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, सभी घायलों का शहर के अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में नाकेबंदी लगाकर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि फायरिंग की घटना तेघरा अनुमंडल क्षेत्र के एनएच 28 पर तीन जगहों पर हुई है. बेखौफ बदमाशों ने एक के बाद एक करीब 4 घटना को अंजाम दिया है.

बेगूसराय में गोलीबारी की घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘बिहार का दुर्भाग्य है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. बिहार के मुख्यमंत्री को भय लगता है ये कहने में कि मैं जंगलराज का हूं. जिस दिन वे ऐसा कहेंगे वहां के उपमुख्यमंत्री उन्हें सत्ता से हटा देंगे.’

यह भी पढ़ें: बिहार: नीतीश के मंत्री बोले- हमारे विभाग के लोग चोर और हम चोरों के सरदार

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जब अपराधी बेखौफ हो जाते हैं तो बेगूसराय जैसी घटना घटती है. 30 किमी तक 4 थाने से होते हुए अपराधी रोड से बिना रोक-टोक गुजरते हैं, बेखौफ गोलियां चलाते हैं. लोगों में भय नाम की चीज खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ें: क्या है WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन?

भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘आज शाम बेगूसराय में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गोली मार दी. एक व्यक्ति की मौत हो गई, 10 से 11 लोग घायल हैं. दुर्भाग्य है कि जब से बिहार में गठबंधन की सरकार बनी है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.’