कार या बाइक का बीमा करवाना बहुत जरूरी होता है, कानून भी और अपनी सेफ्टी के लिए भी. Car Insurance Premium एक समय पर तक तो सब ठीक था क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान इसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई लेकिन अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय (Union Road Transport Ministry) ने इसे बढ़ा दिया है. मंत्रालय ने अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर-इंश्योरेंस (Third-Party Motor Insurance) का प्रीमियम बढ़ाने का प्रपोजल रखा है. इस वजह से 1 अप्रैल से संभावित तौर पर कार या बाइक्स/स्कूटी गाड़ियों की इंश्योरेंस कॉस्ट बढ़ाई जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Life Insurance: अगर पहली बार ले रहे हैं टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान तो इन 5 बातों का रखें ध्यान

कार या बाइक्स इंश्योरेंस पर कितने का हो सकता है इजाफा?

कार मालिकों के लिए: मंत्रालय की तरफ से प्रस्तावित रिवाइज्ड रेट के अनुसार, 1,000 सीसी की प्राइवेट कार के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को 2,094 रुपये देना होगा. 2019-20 से यह रेट 2,072 रुपये था. वहीं 1,000 सीसी से 1,500 सीसी की प्राइवेट कार को 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,416 रुपये देना होगा. 1,500 सीसी से ज्यादा कार के लिए 7,890 रुपये से बढ़ाकर 7, 897 रुपये देना होगा.

यह भी पढ़ें: 2 लाख रुपये की सुविधा लेने के लिए देने होंगे हर महीने केवल 1 रुपये, जानें इसके लिए पूरी प्रक्रिया

बाइक्स या स्कूटी के मालिकों के लिए: 150 सीसी से 350 सीसी के बीच की बाइक के लिए प्रीमियम 1,366 रुपये देना होगा. वहीं 350 से ज्यादा की बाइक के लिए प्रीमियम 2, 804 रुपये देना होगा.

कोविड के कारण नहीं बढ़े थे प्रीमियम

मंत्रालय के मुताबिक, कोविड-19 माहामारी के कारण 2 सालों से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस पॉलिसीज के प्रीमियम को नहीं बढ़ाया गया था. प्रीमियम में यह प्रस्तावित बढ़ोत्तरी 1 अप्रैल, 2022 संभावित रूप से प्रभावी होंगे.

यह भी पढ़ें: LIC से खरीदी है पॉलिसी तो घर बैठे ही चेक करें अपना स्‍टेटस, जानें स्‍टेप बाई स्‍टेप पूरी जानकारी