भारत में कई धार्मिक स्थल हैं लेकिन कुछ स्थलों का महत्व बहुत खास है. हिंदू धर्म में वैष्णों देवी का दरबार उन्हीं में से एक है. अक्सर लोग परिवार या दोस्तों के साथ वैष्णों माता के दरबार जाने का प्रोग्राम बनाते हैं और यहां दर्शन के साथ ही खूब मस्ती करते हैं. मगर बहुत से लोगों को कई बातें नहीं पता होती हैं और आपको वहां जाने से पहले इन बातों को जरूर जान लें.

यह भी पढ़ें: अगर आपको सता रहा है नकली घी और दूध के सेवन का डर, तो ऐसे करें असली उत्पाद की गुणवत्ता

यात्रा करने का सही समय: माता वैष्णों के दरबार जाने के लिए गर्मियों का समय सबसे अच्छा होता है. गर्मियों में यहां पहाड़ों पर मौसम अच्छा बन जाता है और अगर आप मानसून या सर्दियों में यहां यात्रा करते हैं तो आपको ध्यान रखना चाहिए.

मौसम देखकर रखें कपड़े: यहां पर यात्रा करने से पहले मौसम के आधार पर कपड़े रखे. अपने बैग में सर्दियों, मानसून और गर्मी के अनुसार ही रखें लेकिन गर्म कपड़े जरूर रखें. इसके साथ ही अगर आप ट्रेकिंग की योजना नहीं बना रहे तो आरामदायक जूते पहनें.

पंजीकरण का ध्यान रखें: अगर आप यात्रा करने का मन है तो अपना पंजीकरण करा लेना चाहिए. कटरा में यात्रा शुरू करने से पहले पंजीकरण किया जाता है जिसके लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं है. इस यात्रा की पर्ची के जारी होने के बाद आपको 6 घंटे के अंदर बाणगंगा में पहली चेक पोस्ट को पार करना होता है.

यह भी पढ़ें: रात में नहाने के इतने फायदे पहले नहीं सुने होंगे आपने

यहां जरूर करें दर्शन: पवित्र तीर्थ की यात्रा के बीच में अर्धकुंवाली मंदिर की गुफा में जरूर जाना चाहिए. इस मंदिर के दर्शन किए बिना वैष्णों माता की तीर्थयात्रा अधूरी होती है.

रहने और खाने-पीने की सुविधा: वैष्णों देवी के मंदिर के मुख्य परिसर में पहुंचने के बाद मुफ्त और किराए दोनों की सुविधा आसानी से मिल सकती है. इसके अलावा यहां शाकाहारी रेस्टोरेंट, एक चिकित्सा केंद्र, कंबल स्टोर, क्लोकरूम और धार्मिक प्रसाद वाली कई दुकानें हैं. 

यह भी पढ़ें: दाल ही नहीं इसके पानी के भी हैं कई फायदे, आज से ही शुरू कर दे इसका सेवन