आज के समय में हर किसी के हाथ में एक स्मार्टफोन (Smartphone) जरूर होता है. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करता होगा. स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उनके फोन की स्क्रीन (Screen) पर क्रैक (Crack) आना कोई अनोखी बात नहीं है. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के डिस्प्ले के चटकने से परेशान हैं तो इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप मिनटों में अपनी स्क्रीन को चकाचक कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: जानें Disney+ Hotstar पर IPL 2022 फ्री में कैसे देख सकते हैं

टूटी स्क्रीन को ऐसे Free में ठीक करें

चलिए आपको बताते हैं कि आप किस तरह बिना अपने स्मार्टफोन के सर्विस सेंटर या किसी दुकान जाए उसकी टूटी हुई स्क्रीन की मरम्मत कर सकते हैं. इन ट्रिक से आप घर बैठे, बिल्कुल फ्री (Free) में अपने फोन के डिस्प्ले को चकाचक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि घर में मौजूद कौन सा सामान इस मामले में आपके काम आ सकता है.

सभी के बाथरूम में है ये प्रोडक्ट

अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर एक क्रैक आ गया है, तो आप अपने बाथरूम में रखे एक प्रोडक्ट की मदद से उसे ठीक कर सकते हैं. हम यहां टूथपेस्ट (Toothpaste) की बात कर रहे हैं. आपको बस इसे अपने फोन के डिस्प्ले पर आए क्रैक पर लगाना होगा. थोड़ा रगड़ना होगा और उसके बाद थोड़े समय के लिए छोड़ देना है. अब कुछ समय बाद, जब आप रुई से टूथपेस्ट को साफ करेंगे तो आपके फोन का क्रैक काफी हद तक ठीक हो गया होगा.

यह भी पढ़े: देश के सबसे महंगे होटल, एक रात ठहरने के खर्च में आप खरीद लेंगे खुद का घर

नेल पॉलिश भी बहुत मददगार

आप अपने फोन पर पड़े क्रैक को ठीक करने के लिए नेल पॉलिश (Nail Polish) को इस्तेमाल में ले सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले स्क्रीन के क्रैक पर नेल पॉलिश लगानी होगी. फिर इसे कुछ देर के लिए सूखने दें और इसके बाद नेल पॉलिश को किसी तेज रेजर ब्लेड से खुरचकर निकाल दें. अब इस प्रोसेस को एक बार फिर से दोहराएं. आप देखेंगे कि आपके फोन पर आया क्रैक काफी हद तक ठीक हो गया होगा.

इन ट्रिक्स को फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन पर पड़े क्रैक्स को आसानी से ठीक कर सकते हैं और इसमें आपको बहुत पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़े: Eiffel Tower छह मीटर और लंबा हो गया, जानें कैसे हुआ ये ‘चमत्कार’