महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे ने फेसबुक के जरिए अपने विधायकों और शिवसेना कार्यकर्ता और जनता को संबोधित किया. उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर वार करते हुए कहा कि, अगर उन्हें मुझे मुख्यमंत्री पद पर देखना नहीं चाहते हैं तो उन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी न की गुट बनाकर सूरत चले जाना चाहिए था. अगर एक भी विधायक मुझे कहता है कि मुझे सीएम नहीं बनना चाहिए तो मैं अभी अपना इस्तीफा दे दूंगा. लेकिन उन्हें सामने आना होगा.

उद्धव ठाकर ने अपने संबोधन में पहले कहा, मेरी तबीयत खराब होने के चलते मैं लोगों से नहीं मिल रहा था लेकिन अब मैं लोगों से मिल रहा हूं. मैंने पहली कैबिनेट मीटिंग अस्पताल से की थी. शिवसेना कभी हिंदुत्व से दूर नहीं रही और ना कभी रहेगी.

उन्होंने कहा, खबरें चल रही हैं कि शिवसेना के कुछ विधायक गायब हैं. आज सुबह कमल नाथ और शरद पावर का कॉल आया था और उन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया है लेकिन मेरे लोग ही सवाल उठा रहे हैं तो मैं क्या करूँ? सूरत और दूसरी जगह जाने से अच्छा मेरे सामने आकर बोलते तो बेहतर था.

सीएम पद से इस्तीफे को लेकर उद्धव ने कहा, अगर आप (विधायक) कहते हैं, तो मैं सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हूं. यह संख्या के बारे में नहीं है लेकिन कितने मेरे खिलाफ हैं. एक भी व्यक्ति या विधायक मेरे खिलाफ होगा तो मैं चला जाऊंगा. अगर एक भी विधायक मेरे खिलाफ है तो यह मेरे लिए बहुत शर्मनाक है. मैं विधायकों को अपना इस्तीफा देने को तैयार हूं, वे यहां आएं और मेरा इस्तीफा राजभवन ले जाएं. मैं शिवसेना पार्टी प्रमुख का पद भी छोड़ने को तैयार हूं, दूसरों के नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के कहने पर.

उद्धव ठाकरे ने कहा, वह बहुत खुश होंगे की कोई शिवसैनिक सीएम की कुर्सी पर बैठें. मैं केवल बाला साहेब ठाकरे को दिया हुआ वचन पूरा कर रहा हूं. मुझे कुर्सी की चाह नहीं है.

आपको बता दें, एकनाथ शिंदे बागी विधायकों के साथ पहले सूरत और फिर गुवाहाटी पहुंच गए हैं. अब एकनाथ शिंदे भी प्रेस कॉफ्रेंस करने वाले हैं. देखना यह है कि उद्धव ठाकरे के संबोधन के बाद एकनाथ शिंदे कौन सा फैसला लेंगे.