15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार ने एक नई पहल की है जो देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस नई और अनोखी पहल का नाम है – ‘हर घर तिरंगा अभियान’. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में अपनी इस महत्वाकांक्षी पहल (Har Ghar Tiranga Campaign) का जिक्र किया था. उन्होंने अपील की थी कि 2 अगस्त से लोग अपनी सोशल मीडिया डीपी पर तिरंगा लगाए साथ ही 13 से 15 अगस्त के बीच जनभागीदारी से 20 करोड़ से ज्यादा घरों पर तिरंगा फहराया जाए.

यह भी पढ़े: ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ क्या है?

‘इंडिया डॉट कॉम’ के अनुसार सरकार ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है. केंद्र सरकार ने तीन तरह के झंडों के उत्पादन की व्यवस्था की है. ये डाकघरों में उपलब्ध होंगे और लोग तिरंगे को ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे. इस अभियान में भाग लेने के लिए सरकार ने एक वेबसाइट भी बनाई है. घरों में तिरंगा फहराने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. आप harghartiranga.com पर जाकर हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने मानी PM की बात, बदली डीपी, लगाई नेहरू की तिरंगे वाली फोटो

क्या है हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट?

जो नागरिक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में तिरंगा फहराना चाहते हैं, वे अधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (Har Ghar Tiranga Registration) करा सकते हैं और इसके लिए अपनी मान्यता प्राप्त कर सकते हैं. सरकार ने इस अभियान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक विशिष्ट पोर्टल लॉन्च किया है. नागरिकों को अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पोर्टल पर एक झंडा लगाना होगा. इसके बाद आप राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने के लिए प्रमाण पत्र प्राप्त करने के योग्य होंगे. झंडे को पिन करने पर भारत के संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़े: जानिए हमारे तिरंगे का इतिहास, फैक्ट्स और इसे फहराने के नियम

हर घर तिरंगा रजिस्ट्रेशन

इस अभियान के तहत झंडा फहराने और भारत सरकार से इसकी मान्यता प्राप्त करने के लिए, नागरिकों को आधिकारिक पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. हर घर तिरंगा पोर्टल (harghartiranga.com) देशवासियों को 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक झंडा फहराने और फिर उसकी फोटो अपलोड कर इसमें भाग ले रहे देश के अन्य लोगों से जोड़ने का काम करेगा. ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें, यह हम आपकों आसान स्टेप्स में बता रहें हैं.

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने प्रोफाइल फोटो में लगाया तिरंगा, जानें वजह

1. हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) में भाग लेने के लिये harghartiranga.com पर जाएं.

2. होमपेज पर दिये विकल्प पर टैप करें, जिसमें तिरंगे को पिन करने का विकल्प मिल रहा है.

3. वेबसाइट को अपनी लोकेशन जानने की अनुमति दें,

4. रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर अपना नाम और नंबर दर्ज करें.

5. अपनी फोटो अपलोड करें.

6. विकल्प पर टैप करें.

7. मैप में फ्लैग पिन हो जाएगा और फिर इसे एक्नोलेज किया जाएगा.

यह भी पढ़े: Har Ghar Tiranga Abhiyan: क्या है ‘हर घर तिरंगा’ अभियान? ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें (Har Ghar Tiranga Certificate Download)

हर घर तिरंगा पोर्टल पर भारतीय झंडा पिन करने के तुरंत बाद संस्कृति मंत्रालय सर्टिफिकेट जारी कर देगा. आप इसे पीएनजी फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. इस तरह हर हर तिरंगा सर्टिफिकेट (Har Ghar Tiranga certificate) प्राप्त कर आप इस अभियान में अपनी भागीदारी साबित कर सकते हैं.