कोरोना वायरस के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में 34,379, महाराष्ट्र में 67,013 और दिल्ली में 26,169 नए मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 195 लोगों की मौत हो गई और 34,379 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. यह दोनों ही आंकड़े राज्य में अब तक के सर्वाधिक हैं. इसके साथ राज्य में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10541 हो गई है.  सबसे ज्यादा 5239 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश में इस वक्त 2,59,810 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने

दिल्ली के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,169 नए मामले सामने आए जबकि 306 मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में इस घातक वायरस के चलते 1,750 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. शहर में अब तक कुल 9,56,348 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि मृतक संख्या बढ़कर 13,193 तक पहुंच गई है. दिल्ली में अब तक 8.51 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 91,618 मरीज उपचाराधीन हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन के निधन की खबर Fake है

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नए मामले सामने आए और 568 लोगों की मौत हुई है. आज तक राज्य में कुल 40,94,840 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को संक्रमण के 68,631 नए मामले आए थे जो एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्सा बढ़कर 6,99,858 हो गयी है. मुंबई में 7,367 नए मामले आए हैं और संक्रमण से और 75 लोगों की मौत हुई है. 

ये भी पढ़ें: 52 गेंद, 11 चौके, 6 छक्के: देवदत्त पडिकल ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा