पिटबुल डॉग (Pitbull Dog) गुस्सैल और आक्रामक होते हैं. इनकी एनर्जी का लेवल बहुत अधिक होता है. विश्व के करीब 41 देशों में पिटबुल डॉग नस्ल के कुत्ते (Dog) पालने पर प्रतिबंध है. लेकिन भारत में इसके सबक लेने को कोई तैयार नहीं है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पिटबुल डॉग ने अपनी ही मालकिन को नोच-नोच कर मार डाला, जिस तरह से कुत्ते ने 80 वर्षीय सुशीला पर हमला किया, उसे जानकर हर कोई इंसान हैरान और डरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2022 date: सीबीएसई इस दिन जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट

गुड न्यूज़ टुडे से मिली जानकारी के अनुसार,पिटबुल डॉग एक घंटे तक अपनी मालकिन को सुशीला को नोचता रहा. डॉग ने सुशीला का पेट तक फाड़ दिया. यहां तक की पेट से मांस भी निकाला. इसके तुरंत बाद महिला को हॉस्पिटल में जाया गया. लेकिन उसकी मौत (Death) हो गई. 

पिटबुल डॉग को जानिए

पिटबुल डॉग का वजन 15-28 किलोग्राम तक होता है और इसकी ऊंचाई 45-55 सेंटीमीटर होती है. पिटबुल डॉग टेरियर डॉग और ओल्ड बुल डॉग की क्रॉस ब्रीडिंग से विकसित नस्ल है. पिटबुल डॉग को टेरियर और बुल डॉग वंशज माना जाता है. 19वीं शताब्दी में पिटबुल डॉग के ताकतवर और गठीले शरीर आदि के कारण इसका प्रयोग किया जाता रहा था. 20वीं शताब्दी का पिटबुल डॉग का प्रयोग पुलिस करने लगी. यह डॉग चार नस्ल के होते हैं. अमेरिकन स्टैनफोर्डशायर टेरियर,अमेरिकी पिटबुल टेरियर, स्टैफोर्डशायर बुल टेरियर और अमेरिकन बुली नस्ल के होते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Yusuff Ali? लुलु मॉल के मालिक

दुनिया के सबसे खूंखार कुत्ते

दुनिया में कुछ ऐसी प्रजाति के कुत्ते हैं, जो बहुत खतरनाक होते हैं. खतरे की जरा सी आहट पड़ने पर भी वह सामने वाले पर टूट पड़ते हैं.इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इन खतरनाक नस्ल के कुत्तों के बारे में.

रोट्टवीलर्स

सबसे खतरनाक कुत्तों की प्रजाति में रोट्टवीलर का नाम सबसे पहले आता है. इस डॉग का जबड़े बहुत ताकतवर और शरीर गठीला होता है.यह डॉग हल्का सा खतरा महसूस होने पर ये सामने वाले पर टूट पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Lulu Meaning In Hindi: लखनऊ में खुले नए मॉल का नाम ‘लुलु’ क्यों है? जानें वजह

अकीता इनु

अकीता इनु कुत्तों की ये नस्ल जापान से निकली है. इस डॉग को आयरलैंड और स्पेन प्रतिबंध किया गया है. अकीता इनु के नाम के डॉग मूडी होते हैं. किसी भी समय भड़क सकते हैं. इनके साथ बच्चों को कभी अकेला छोड़ना खतरनाक हो सकता है.

चौ चौ

चौ चौ डॉग अधिक शालीन और प्यारे लगते हैं. लेकिन ये उतने ही खतरनाक होते हैं. ये डॉग चीन में पाए जाते हैं. इनके आसपास जाना बहुत खतरनाक हो सकता है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मोहम्मद हामिद अंसारी?

जर्मन शेफर्ड

जर्मन शेफर्ड डॉग अपनी ताकत और निडरता की वजह से दुनियाभर में फेमस हैं.जर्मन शेफर्ड को गुस्सा आने पर ये किसी को भी अपना निशाना बना सकते हैं. इस प्रजाति के डॉग कई देश में बैन हैं.

मास्टिफ

फ्रांस में मास्टिफ नस्ल के डॉग बैन हैं. ये कुत्ते अधिक ताकतवर होते हैं. यदि इन नस्ल के कुत्तों को गुस्सा आ जाएं तो बहुत ही खतरनाक हो जाते हैं. लेकिन स्वभाव से शांत होते हैं. मास्टिफ डॉग का वजन 55 से 60 किलोग्राम के बीच होता है.

यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा से जुड़े सच्चे तथ्य, आपका जानना है जरूरी

बॉक्सर

बॉक्सर नस्ल के डॉग को शिकारी कुत्तों का वंशज भी कहा जाता है. इन कुत्तों के जबड़े अधिक मजबूत होते है. इनकी पहचान अड़ियल कुत्तों के रूप में होती है.