होली (Holi 2021) का त्योहार पूरे देश में मनाया जा रहा है वहीं, इसे विदेशों में भी मनाया जाता है. लोग इस त्योहार को अपने परिवार के साथ धूमधाम से मनाना पसंद करते हैं. देश में हर तरफ होली की धूम है परंतु एक जगह ऐसी भी है जहां लगभग 160 वर्षों से होली का त्योहार नहीं मनाया गया. ये सुनने में आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. कैथल (Kaithal) जिले के गुहला-चीका उपमंडल के गांव दुसेरपुर (Duserpur) में बीते करीब 160 वर्षों से होली नहीं मनाई गई.

यह भी पढ़ें: इस गांव में केवल महिलाओं के होली खेलने का रिवाज, पुरुष डर से नहीं निकलते

यहां के लोगों का मानना है कि होली मनाने से कोई भी अनहोनी हो सकती है. गांव में होली न मनाए जाने के पीछे का कारण 160 साल पहले होली के ही दिन एक साधु का श्राप बताया जा रहा है. साधु के दिए गए श्राप से आशंकित ग्रामीण आज भी डरे हुए हैं और होली का त्योहार मनाने से बचते हैं.

मांग पूरी न होने पर बाबा ने ली थी समाधि

साधु द्वारा दिए गए श्राप को लेकर ग्रामीणों में वैसे तो कई तरह की कथाएं प्रचलित हैं, लेकिन गांव के कुछ लोगों के मुताबिक 160 साल पहले गांव में स्नेहीराम नाम का एक साधु रहता था, जिसका कद काफी कम था. बताया जाता है कि साधु स्नेहीराम ने होली के दिन गांव वासियों के सामने कोई मांग रखी थी, जिसे ग्रामीण पूरा नहीं कर पाए थे. ग्रामीणों के अनुसार अपनी मांग पूरी न होने से गुस्साए बाबा स्नेहीराम ने होली के दिन समाधि ले ली थी.

यह भी पढ़ें: Holi 2022: होली पर क्यों पहने जाते हैं सफेद कपड़े? यहां जानिए इसकी वजह

बच्चों की शरारत पड़ी गांव के लिए भारी

इसके अतिरिक्त एक कथा ये भी प्रचलित है कि घटना के दिन गांव में होली के उल्लास का माहौल था और लोगों ने मिल जुलकर एक जगह पर होलिका दहन के लिए सूखी लकड़ियां, उपले व अन्य सामान इकट्ठा कर रखा था. होलिका दहन के तय समय से पहले गांव के ही कुछ युवाओं को शरारत सूझी और वे समय से पहले ही होलिका दहन करने लगे.

युवाओं को ऐसा करते देख वहां मौजूद बाबा रामस्नेही ने उन्हें ऐसा करने से रोका चाहा परंतु उन युवकों ने बाबा के ठिगनेपन का मजाक उड़ाया और फिर समय से पहले ही होलिका दहन कर दिया, जिसके पश्चात बाबा को गुस्सा आया और उन्होंने जलती होली में छलांग लगा दी.

आग में जलते हुए बाबा ने ग्रामीणों को श्राप भी दे दिया. बाबा ने श्राप देते हुए कहा कि आज के बाद इस गांव में होली का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. अगर किसी ने होली मनाने की हिम्मत की तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान नहीं मनाती हैं होली का त्यौहार, जानें क्या है इसके पीछे की वजह