देशभर में होली (Holi) का त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. ऐसे में भारत (India) के तमाम राज्यों में सरकारी छुट्टी भी रहती है परंतु इसका मतलब ये नहीं है कि हर राज्य में छुट्टी रहती है. इस साल होली का त्योहार 18 मार्च को मनाया जाएगा. कई राज्यों में इस दिन बैंक बंद रहेंगे तो वहीं कई राज्यों में बैंक का कामकाज जारी रहेगा.

यह भी पढ़ेंः भगवंत मान के सामने पंजाब में क्या है चुनौती और क्या-क्या करना है काम

देश के इन राज्यों में रहती है सरकारी छुट्टी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली के दिन गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, असम, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और जम्मू एंड कश्मीर में 18 मार्च (शुक्रवार) को बैंक का कामकाज बंद रहेगा.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में अब WhatsApp पर कर सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत, CM भगवंत मान देंगे अपना पर्सनल नंबर

देश के इन राज्यों में बैंक का कामकाज जारी रहेगा

बता दें कि कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और बंगाल में बैंक बंद नहीं रहेंगे. इन राज्यों में बैंकों के काम रूटीन में चलते रहेंगे. एक और बात बता दें कि 19 मार्च 2022 (शनिवार) को (होली/याओसांग के अगले दिन) उड़ीसा, मणिपुर, बिहार में बैंक बंद रहेंगे और उसके बाद रविवार की तो बैंक की छुट्टी रहती ही है.

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा चुनाव के लिए AAP ने हरभजन सिंह को बनाया अपना उम्मीदवार

बैंकों में राज्य के हिसाब से होती हैं छुट्टियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें बैंक की छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) राज्य के आधार पर प्रत्येक वर्ष के शुरुआत में बैंक छुट्टियों की एक लिस्ट प्रदान करता है. फिर उसी हिसाब से बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro कर्मचारी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम