होली का त्योहार परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां बांटने और रंगों में सराबोर होने के लिए मनाया जाता है. 18 मार्च के दिन ये पूरे भारत में धूम-धाम के साथ मनाई गई है. मगर होली खत्म होने के बाद एक चीज परेशान करती है और वो ये है कि होली के जिद्दी रंगों को हटाने के लिए लोग अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. मगर आपको इसके लिए हर्बल तरीकों का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और स्किन को भी कई फायदे होते हैं.

यह भी पढ़ें: कोई परिवार के साथ कोई दोस्तों के साथ, कुछ ऐसी रही Bollywood Stars की होली

होली के जिद्दी रंग कैसे छुड़ाएं?

खीरा लगाएं: इसका उपयोग सलाद या सब्जी में आपने जरूर किया होगा लेकिन ये रंग छुड़ाने का काम भी करता है. एक चम्मच सिरका और थोड़ा सा गुबाल जल आपको खीरे के रस में मिलाकर चेहरे पर लगाना होगा. इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें, चेहरे का रंग छूट जाएगा और त्वचा में निखार आ सकता है.

नींबू का इस्तेमाल: इसका उपयोग चेहरे पर कई तरीकों से किया जाता है जिससे रंग भी साफ हो जाता है. चेहरे से होली का रंग छुड़ाने के लिए बेसन में नींबू और दूध को मिलाएं और ये पेस्ट चेहरे पर लगाएं. चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक पेस्ट लगे रहने दें और उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

यह भी पढ़ें:  Holi मनाने का अजब-गजब तरीका, कहीं आग तो कहीं पत्थर फेंक मनाई जाती है होली

बादाम का प्रयोग: जो का आटा और बादाम तेल लोग शरीर में लगाकर जिद्दी रंगों को छुड़ाया जाता है. इस तेल को त्वचा पर लगाकर होली के रंगों को साफ करें. इसके अलावा दूध में थोड़ा कच्चा पपीता, मुलतानी मिट्टी और थोड़ा बादाम का तेल मिलाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें.

मूली का प्रयोग: अगर आपको रंग छुड़ाना है तो मूली का प्रयोग करें. मूली का रस निकाल लें और उसमें बेसन, दूध और मैदा मिलाकर पेस्ट बनाएं जिसे चेहरे पर लगाएं. चेहरा साफ भी हो जाता है और निखार भी आता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है. इसमें बताए गए उपायों को किसी एक्सपर्ट की सलाह पर ही चेहरे पर अमल करें. 

यह भी पढ़ें: होली पर हो गए हैं Hangover, तो आसानी से दूर करने के ये हैं 7 आसान टिप्स