Shimla Rural Assembly constituency; हिमाचल प्रदेश के शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रवि मेहता, कांग्रेस (Congress) ने विक्रमादित्य सिंह, आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रेम ठाकुर को मैदान में उतारा है. इस विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: हरोली विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, कौन हैं कैंडिडेट, सब जानें

हिमाचल प्रदेश में परंपरागत रूप से हर 5 साल में सरकार बदलती रही है. साल 1985 से बीजेपी और कांग्रेस ने एक के बाद एक टर्म की सरकार संभाली है. किसी भी सरकार की सत्ता में वापसी नहीं हुई है. इस साल आम आदमी पार्टी की एंट्री से कुछ बदले हुए नतीजे नजर आ सकते हैं. अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने 6 लाख सरकारी नौकरियां पैदा करने और बेरोजगारों को 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ते देने का वादा किया है. यह भी कहा है कि पिछली पेंशन योजनाओं को लागू किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: भरमौर विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, कौन हैं कैंडिडेट, सब जानें

2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण सीट से बीजेपी के डॉ प्रमोद शर्मा को 4,880 वोटों से हराया था. स्वाभिमान पार्टी के कुशाल राज और एक निर्दलीय उम्मीदवार एमडी शर्मा ने भी 2017 में चुनाव लड़ा था. शिमला ग्रामीण हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. शिमला ग्रामीण शिमला जिले और शिमला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.  शिमला ग्रामीण में 76,000 से अधिक पात्र मतदाता हैं. 

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: धरमपुर विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, कौन हैं कैंडिडेट, सब जानें

2012 में कांग्रेस के वीरभद्र सिंह ने बीजेपी के ईश्वर रोहल को 20,000 वोटों से हराया था. हिमाचल लोकहित पार्टी (HLP) के गौरव शर्मा, हिमाचल स्वाभिमान पार्टी (HSP) के कुशाल राज, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के रवि कुमार और एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रेम चंद ठाकुर ने भी 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. 

शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट के बारे में फैक्ट्स

विधानसभा क्षेत्र का नाम: शिमला ग्रामीण (शिमला जिला)

मतदान की तारीख: 12 नवंबर, 2022

मौजूदा विधायक: विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)

प्रमुख उम्मीदवार 2022: प्रेम ठाकुर (आप), रवि मेहता (भाजपा), विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)

2017 में विजयी उम्मीदवार: विक्रमादित्य सिंह (INC)

उपविजेता 2017: डॉ प्रमोद शर्मा (भाजपा)

2017 में जीत का अंतर: 4880

शीर्ष 3 उम्मीदवार 2017: विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस), डॉ प्रमोद शर्मा (भाजपा), एमडी शर्मा (निर्दलीय)

शीर्ष 3 उम्मीदवार 2012: वीरभद्र सिंह (कांग्रेस), ईश्वर रोहल (भाजपा), प्रेम चंद ठाकुर (निर्दलीय)

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र: शिमला

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: सिराज विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, कौन हैं कैंडिडेट, सब जानें

हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ. परिणाम 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

पिछले तीन दशकों से अधिक समय से हिमाचल प्रदेश बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक स्विंग स्टेट रहा है. यह उन कुछ राज्यों में से एक है जहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई है. बीजेपी सत्ता बरकरार रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, वहीं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में AAP की एंट्री से दोनों पार्टियों के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है. 

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: धर्मशाला विधानसभा सीट की वोटिंग डेट, कब आएगा रिजल्ट, जानें सबकुछ

बीजेपी ने पिछली बार हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों में से 44 पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस 21 सीटें जीतने में सफल रही थी. माकपा ने एक सीट जीती थी. राज्य में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 35 सीटों का है.