जेसिका लाल को न्याय दिलाने के लिए उनके हत्यारों को सजा दिलाने वाली उनकी बहन सबरीना लाल का निधन हो गया है. उनका निधन रविवार (15 अगस्त) को हो गया. वह लंबे समय से बीमार थीं. इस बात की जानकारी उनके भाई रंजीत लाल ने दी है. सबरीना लंबे समय से बीमार थीं और लीवर सिरोसिस से पीड़ित थीं.

पीटीआई के मुताबिक, रंजीत लाल ने बताया कि,सबरीना) अस्वस्थ थीं और उनका अस्पताल आना-जाना लगा रहता था. शनिवार को घर में उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और हम उन्हें अस्पताल ले गए और रविवार को उनका निधन हो गया. वह लीवर सिरोसिस (यकृत के सिकुड़ने की बीमारी) से पीड़ित थीं, जिसके चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: घर में हुआ पहला एलिमिनेशन, जानें कौन सदस्य हुआ बेघर

पिछले साल, पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में, सबरीना ने अपनी बहन की याद में एक फाउंडेशन शुरू करने की अपनी योजना के बारे में बात की थी, ताकि समान परिस्थितियों में महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद की जा सके.

जेसिका लाल की 1999 में राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक रेस्तरां में हत्या कर दी गई थी. उन्होंने कहा था कि वह अपनी बहन के हत्यारे मनु शर्मा को माफ कर चुकी हैं. पिछले साल दिल्ली सजा समीक्षा बोर्ड ने मनु शर्मा की समय से पहले रिहाई की सिफारिश की थी, जिसके बाद वह जेल से बाहर आ गया.

यह भी पढ़ें:- Indian Idol Finale: पवनदीप राजन बने 12वें इंडियन आइडल, मिला 25 लाख रुपये

सबरीना ने कहा था, ‘वह (जेसिका) अपने जीवन में बहुत ही खुश और सकारात्मक नजरिए वाली थी. यह सिर्फ उसके जन्मदिन और बरसी तक सीमित नहीं है कि मुझे उसकी कमी खलती हो, हर रोज मुझे उसकी कमी खलती है. मैंने अपने घर में उसकी बहुत सारी तस्वीरें लगा रखी हैं और मैं उसे भूलना नहीं चाहती, ये (तस्वीरें) मुझे उसकी याद दिलाती रहती हैं.’

अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए सबरीना की लड़ाई पर एक फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ बनाई गई थी.