ठंड के मौसम में हिमाचल प्रदेश में तेज बर्फबारी शुरू हो गई है, इसी बीच पूरा राज्य बर्फ से ढक गया है. कारें और घरों पर बर्फ की परत जम गई है और ऐसा नजारा खूबसूरत तो लग रहा है लेकिन स्थानीय लोगों को काफी परेशानी भी दे रहा है. बर्फबारी के कारण लोगों को कहीं आने-जाने में परेशानी होती है और ऐसा ही शिमला में भी हो रहा है जहां पर कई मार्गों को ब्लॉक कर दिया गया है. 

ANI के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज हुई बर्फबारी के बाद घरों और गाड़ियों के ऊपर बर्फ की मोटी परत जम गई. यह नजारा जाखू क्षेत्र से है.

ANI के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश के शिमला में बर्फबारी हो रही है. शिमला की पुलिस ने कहा, ‘बर्फबारी के कारण सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है, सड़कों पर इस बर्फबारी से स्लिप होने का खतरा है.’ तेज बर्फबारी से रेल, फ्लाइट और लोकल ट्रांसपोर्ट पर भी असर पड़ा है, सरकार ने अहम कदम उठाते हुए कई मार्गों को बंद कर दिया गया है.