शादी का बंधन बहुत ही पवित्र माना जाता है जिसमें प्यार और भरोसा बहुत जरूरी होता है. मगर घर की जिम्मेदारी निभाते-निभाते पति-पत्नी एक-दूसरे से कई तरह से साथ रहते हुए भी दूर हो जाते हैं. शादी के मजबूत बंधन में दो लोग एक-दूसरे के सुख-दुख अपनाकर अपनी सारी उम्र एक-दूसरे के साथ बिताने का फैसला करते हैं लेकिन शादी के कुछ सालों के बाद रिलेशनशिप में वो रंगत फीकी पड़ने पड़ने लगती है. एक उम्र के बाद ऐसा लगता है कि जैसे दोनों के बीच प्यार कम हो गया है जबकि उनकी जिम्मेदारियां उन्हें ऐसा महसूस कराने लगती है. अगर आप भी अपने प्यार में नई जान डालना चाहते हैं तो इन 3 चीजों को करें.

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने दीपिका को रिलेशनशिप में दिया था धोखा, इंटरव्यू में खुद किया था स्वीकार!

इन 3 चीजों से डालें शादीशुदा जिंदगी में जान

यादों को करें ताजा: अपनी बोरिंग भरी शादीशुदा जिंदगी में रंग भरने के लिए सबसे पहले पार्टनर पर ध्यान देना शुरू करें. पुरानी रोमांटिक यादों को ताजा करें और साथ में समय बिताएं. पुरानी बातों को अपने पुार्टनर के साथ शेयर करें और पहली मुलाकात की पहली डेट डिस्कस करें. जब ये सभी बातें याद आएंगी तो फीलिंग्स अपने आप बाहर आने लगेंगी और आपके रिश्ते में जान जाएगी.

मूड खराब करने वाली नहीं करें बात: खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के लिए सबसे जरूरी है अपने पार्टनर की अच्छी-बुरी आदतों को स्वीकार करें. आप अगर किसी एक चीज में अच्छे हैं तो किसी चीज में बुरे भी होंगे तो पार्टनर को उनकी गलती पर समझाएं और अच्छे काम की तारीफ करें. मूड खराब करने से रिश्तों में कड़वाहटें आती हैं.

साथ में समय बिताएं: अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी बहुत बोर हो गई है तो पार्टनर के साथ साल में एक बार कहीं हॉलीडे प्लान करें. किसी भी तरह कम से कम एक हफ्ते की छुट्टी पर जाएं और इससे आप मेंटलीफ्रेश हो सकते हैं और आपका रिश्ता भी मजबूत हो सकता है.

यह भी पढ़ें: बिल्कुल होटल जैसा है Mouni Roy का ससुराल, बालकनी से दिखता है सनसेट