मुंबई में हनुमान चालीसा के पाठ को लेकर जारी घमासान जारी है. बांद्रा कोर्ट ने सांसद नवनीत राणा और रवि राणा को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. शनिवार को सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट में पेश किया. दोनों पर धार्मिक भावनाएं बढ़ाने का आरोप है. शिवसेना की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: पूरे देश में दंगे हो रहे और सब जानते हैं कौन करा रहा है: अरविंद केजरीवाल

कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक जेल भेजने का आदेश दिया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट में पुलिस ने राणा दंपति की 7 दिन की रिमांड मांगी थी, हालांकि कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया है.

दोनों की पुलिस कस्टडी की मांग की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया. कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. जमानत पर सुनवाई 29 अप्रैल को होगी.

यह भी पढ़ें: यूपी: स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव अरमान खान गिरफ्तार हुए, जानें मामला

मर्चेंट ने पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में लगाए धाराओं पर सवाल उठाए. इससे पहले सांसद नवनीत राणा के वकील ने कहा कि गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे. वकील का कहना है कि दोनों जनप्रतिनिधि हैं और गिरफ्तारी से पहले स्पीकर से इजाजत लेनी चाहिए थी. गौरतलब है कि सांसद नवनीत राणा और उनके पति विधायक रवि राणा ने एलान करते हुए कहा था कि वे शनिवार सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के घर के बाहर मातोश्री हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.

यह भी पढ़ें: मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा नहीं पढ़ पाने पर क्या बोलीं सांसद नवनीत राणा

नवनीत राणा ने इसके लिए शनिवार सुबह नौ बजे तक समय दिया था. लेकिन शनिवार को इससे पहले शिवसेना के कार्यकर्ता खार स्थित उनके घर पर जमा हो गए थे, जिसकी वजह से वो घर से बाहर नहीं निकल पाए. इसके बाद शाम को मुंबई पुलिस ने उनको पति के साथ गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मयूर विहार में BJP नेता की गोली मारकर हत्या

जानकारी के लिए बता दें कि राणा दंपति के खार स्थित घर के बाहर हंगामा करने वाले 6 शिवसैनिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 600 से 700 लोगों के खिलाफ एएफआईआर दर्ज की गई थी. आईपीसी के सेक्शन 143, 145, 147, 149, 37 (1) और 135 के तहत केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें:  जम्मू में CISF की बस पर ग्रेनेड-गोलियों से हमला, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर