Guru Gobind Singh Jayanti 2022 school holiday: देशभर में सिखों के 10वें गुरु, गुरु गोबिंद सिं​ह की जयंती को बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. गुरु गोबिंद सिं​ह की जयंती को प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस साल गुरु गोबिंद सिंह की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2022) देशभर में 29 दिसंबर 2022 को मनाई जाएगी. अब अधिकतर लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि गुरु गोबिंद सिं​ह की जयंती (29 दिसंबर 2022) के दिन स्कूल की छुट्टी है या नहीं (Guru Gobind Singh Jayanti 2022 school holiday or not). चलिए आपके इस सवाल का जवाब देते हैं.

यह भी पढ़ें: Guru Gobind Singh Jayanti 2022: सिख धर्म के सभी 10 गुरुओं के नाम और उनके बारे में जानें

गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 पर यहां की गई स्कूलों में छुट्टी 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 यानि 29 दिसंबर, 2022 के दिन उत्तर प्रदेश के जिलों में अवकाश घोषित किया गया है. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में सभी शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा सुल्तानपुर जिले में, मुजफ्फरनगर में भी छुट्टी की घोषणा की गई है. वहीं, कुछ जिलों में कुछ कक्षाओं को छुट्टी दी गई है. उन्नाव में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की छुट्टी रहेगी, सोनभद्र में नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी, कानपूर नगर में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की छुट्टी रहेगी, अलीगढ़ में नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी, रायबरेली में भी स्कूलों की छुट्टी की गई है. एक और जरूरी बात बता दें कि गुरु गोबिंद सिं​ह जयंती पर छुट्टी का निर्णय सरकार और जिलाधिकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Guru Gobind Singh Jayanti Essay in Hindi: गुरु गोविंद सिंह जी पर 300 शब्दों में निबंध

गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 पर यहां बंद रहेंगे बैंक 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरु गोबिंद सिं​ह की जयंती के दिन यानि 29 दिसंबर 2022 को सिर्फ चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे और बाकि जगह पर बैंक खुले रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने दिसंबर 2022 की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी की थी. इसके मुताबिक दिसंबर में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी बैंक की कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. सिर्फ हर दूसरे शनिवार और सभी रविवार की छुट्टी कॉमन होती है. इसके अलावा गैजेटेड हॉलिडे पर भी सभी बैंक बंद रहते हैं.

यह भी पढ़ें: Guru Gobind Singh Jayanti 2022 Bank Holiday: गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर बैंक की छुट्टी है या नहीं?

 जनवरी 2023 में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर आप जनवरी के महीने में बैंक से संबधित कोई काम करने वाले हैं. तो इससे पहले आप बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर ले.आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, जनवरी के महीने में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे. इन दिनो में किसी भी खाता धारको का कोई भी कार्य बैंको में नहीं किया जाएगा. बल्कि बैंको के काम आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते है.

1 जनवरी 2023- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

2 जनवरी 2023- नए साल की छुट्टी पर मिजोरम में

11 जनवरी 2023- मिशनरी दिवस (मिजोरम) पर मिजोरम में

12 जनवरी 2023- स्वामी विवेकानंद जयंती पर पश्चिम बंगाल में

14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति पर गुजरात, कर्नाटक, माघ बिहु पर असम में, सिक्किम और तेलंगाना में

15 जनवरी 2023- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

16 जनवरी 2023- कनुमा पांडुगा पर आंध्र प्रदेश में, उझावर थिरुनाली पर पांडिचेरी और तमिलनाडु में

22 जनवरी 2023- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

23 जनवरी 2023- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर असम में

25 जनवरी 2023- राज्यत्व दिवस पर हिमाचल प्रदेश में

26 जनवरी 2023- गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय छुट्टी

31 जनवरी 2023- मी-दम-मी-फी पर असम में