गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Elections 2022) के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होना है. वहीं, नतीजे 8 दिसंबर 2022 को आएंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेस (Congress) ने बुधवार शाम को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कुल 37 उम्मीदवारों का नाम हैं.

यह भी पढ़ेंः Gujarat Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहा से मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस पार्टी ने पालनपुर विधानसभा सीट से महेश पटेल, उंझा से पटेल अरविंद अमृतलाल, दीओदर से शिवाभाई भुरिया, विसनगर से कीर्ति भाई पटेल, मेहसाणा से पीके पटेल, भिलोडा से राजू परघी को टिकट दिया हैं. इस तरह कांग्रेस ने अपनी आखिरी लिस्ट में कुल 37 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ेंः Gujarat Elections 2022: बीजेपी ने जारी की 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. चुनाव से पहले सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का गृह राज्य गुजरात भाजपा (BJP) का सबसे मजबूत गढ़ है. गुजरात में ज्यादातर 2 पार्टियों के बीच में ही जंग होती थी, पहली भाजपा और दूसरी कांग्रेस (Congress), लेकिन इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी जोरों-शोरों से उतर चुकी है. ऐसे में ये चुनाव काफी दिलचस्प रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः Gujarat Elections 2022: कांग्रेस ने जारी की 43 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट

गुजरात विधानसभा चुनाव शेड्यूल (Gujarat Election 2022 Schedule)

* अधिसूचना जारी होने की तारीख- 5 नवंबर (पहला चरण), 10 नवंबर (दूसरा चरण)

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख- नवंबर 14 (पहला चरण), 17 नवंबर (दूसरा चरण)

नामांकन पत्र के छटनी की तारीख- नवम्बर 15 (पहला चरण), नवंबर 18 (दूसरा चरण)’

नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख- नवंबर 17 (पहला चरण), नवंबर 21 (दूसरा चरण)

* मतदान की तारीख- 1 दिसंबर (पहला चरण), 5 दिसंबर (दूसरा चरण)

मतगणना/नतीजे की तारीख- 8 दिसंबर (दोनों चरण)

* चुनाव प्रक्रिया सम्पूर्ण होने की तारीख- 10 दिसंबर (दोनों चरण)