आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 57वां मैच इस सीजन के दो दिग्गज टीमों के बीच होगा. जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) हैं. ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा. आईपीएल के 15वें सीजन में लखनऊ और गुजरात दोनों नई टीम टूर्नामेंट में शामिल हुई थी. वहीं दोनों ही टीम इस वक्त प्वाइंट टेबल के टॉप पर है. दोनों ही टीमों के प्वाइंट 16 हैं. हालांकि NRR की वजह से लखनऊ टॉप पर है. गुजरात और लखनऊ दोनों ने ही अपने 11-11 मैच खेले हैं. अब दोनों अपने 12वें मैच में एक दूसरे से भिड़ेंगे. इसके साथ ही दोनों दिग्गज टीम आपस में तय करेंगे की प्लेऑफ में सबसे पहले कौन पहुंचेगा.

य़ह भी पढ़ेंः राजस्थान रॉयल्स के Shimron Hetmyer के घर आया नन्हा मेहमान, शेयर की पिता बनने की खुशी

गुजरात ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, लखनऊ पहले गेंदबाजी करने के लिए उतरेगी. दोनों के बीच इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगे. इससे पहले गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में भी गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी. वहीं, लखनऊ ने गुजरात को 159 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे गुजरात ने आसानी से पूरा कर मैच जीत लिया था.

यह भी पढ़ेंः तो क्या आउट नहीं थे रोहित शर्मा? अंपायर ने दिया गलत निर्णय

अब पिछले मैच में लखनऊ अपने हार का बदला लेना जरूर चाहेगा और इसके साथ ही अपने सबसे प्रबल प्रतिद्वंदी को हराकर प्लेऑफ में अपनी टिकट फिक्स करना चाहेगा. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल गुजरात के खिलाफ पिछले मैच में गोल्डन डक हुए थे. वहीं, टॉप ऑर्डर गुजरात के सामने ढेर हो गई थी. लेकिन इस बार लखनऊ ऐसी कोई भी चूक नहीं करना चाहेगा.

वहीं, गुजरात की ओर से लखनऊ को दूसरी बार हराने की कोशिश होगी और इसके साथ ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए मैदान में उतरेगा. गुजरात को पिछले दो मैचों में लगातार हार मिली थी. जिससे वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से चूक गया था. लेकिन वह इस बार कोई चूक करना नहीं चाहेगा.

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 में KKR के खिलाफ 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि

गुजरात की टीम- रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

लखनऊ की टीम- क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), केएल राहुल (सी), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान