दिवाली के साथ-साथ धनतेरस का त्योहार भी नजदीक है, ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के मौके पर सोने की खरीदारी करना शुभ होता है. वहीं, सरकार भी लोगों को सस्ता सोना खरदीने का मौका दे रही है. इसके लिए सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम शुरू करने वाली है.

सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 9 नवंबर से शुरू करने वाली है. इसके तहत आप फिजिकली सोने की खरीदारी नहीं कर सकते लेकिन ये निवेश के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

गोल्ड बॉन्ड में न्यूनतम एक ग्राम सोना का निवेश किया जा सकता है और आम आदमी के लिए अधिकतम निवेश की सीमा 4 किलोग्राम है, जबकि हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के लिए चार किलोग्राम और ट्रस्ट के लिए यह सीमा 20 किलोग्राम है.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड योजना 2020-21 की श्रृंखला की आठवीं कड़ी नौ नवंबर से 13 नवंबर तक अभिदान के लिए खुलेगी. स्वर्ण बॉन्ड का निर्गम मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है.

आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘बॉन्ड का मूल्य अभिदान अवधि से पिछले सप्ताह के आखिरी तीन कारोबारी दिनों में 999 शुद्धता वाले सोने के औसत बंद भाव के आधार पर… 5,051 रुपये प्रति ग्राम है.’’

बयान में आगे कहा गया कि सरकार ने आरबीआई के परामर्श से ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का फैसला किया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘ऐसे निवेशकों के लिए स्वर्ण बॉन्ड की कीमत 5,001 रुपये प्रति ग्राम होगी.’’

स्वर्ण बॉन्ड एक ग्राम सोना के गुणक में लिया जा सकता है. इसकी अवधि आठ वर्ष है और पांच साल के बाद इसमें बाहर निकलने का विकल्प भी है.

बता दें, इसे खरीदने के लिए आपको अपने बैंक, BSE, NSE की वेबसाइट या Post Office से संपर्क करना होगा. यहां से इसे डिजिटल तरीके से खरीदा जा सकता है. यह एक तरह का सिक्योर निवेश है क्योंकि न तो प्योरिटी की चिंता रहती है और न ही सिक्योरिटी की दिक्कत.

(इनपुट पीटीआई से भी)