किसानों (Farmer) की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए सरकार किसानों को कई तरह से मदद देती है. ताकि खाद्यान्न उत्पादन को अधिक बढ़ाया जा सके. इसी के साथ किसानों को भी चाहिए कि वे महीने के हिसाब से फसलों का चयन कर बुवाई करें ताकि प्रत्येक फसल की समय पर बुवाई का कार्य पूरा हो सके. इस बीच हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों को धान की सीधी बुवाई करने के लिए प्रति एकड़ 4000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से डीसीआर मशीन पर भी 40 हजार रुपये तक मदद दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: कृषि समाचार: सरकार किसानों को हर साल देगी 10,800 रुपये, बस करना होगा ये काम

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस समय उत्तर भारत के कई राज्यों में भूजल स्तर चिंता का विषय बना हुआ है. इसी के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने धान की सीधी बुवाई करने पर 4000 रुपये प्रति एकड़ अनुदान देने का निर्णय लिया है. जो किसान इसके लिए इच्छुक है. वह मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना (Scheme) का फायदा ले सकते हैं . आवेदन करने के बाद कृषि अधिकारियों और पटवारी द्वारा बुवाई की समीक्षा कर किसानों के बैंक अकाउंट में प्रोत्साहन राशि भेज दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: कृष‍ि मंत्री ने बताया किस दिन आएंगे PM किसान योजना के 11वीं किस्त के पैसे

इससे पहले भी राज्य सरकार धान की सीधी बुवाई पर किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करती थी. पिछली बार ये राशि 5 हजार के आसपास थी. लेकिन इस बार इसको कम करके 4 हजार रुपये प्रति एकड़ कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: शुरू करें ‘लाल सोने’ की खेती, कमाई होगी इतनी कि नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे

हरियाणा के अलावा पंजाब सरकार भी धान की सीधी बुवाई करने पर किसानों को प्रति एकड़ 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर रही है. विशेषज्ञों के अनुसार धान की सीधी बुवाई करने से 25 से 30 फीसदी पानी की बचत होती है. ऐसा करने से किसानों के समय की बचत होती है और लागत भी कम आती है. बता दें हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भी कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को लौटाना पड़ रहा है पीएम किसान योजना का पैसा, जानें वजह