इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक की मीटिंग होने वाली है. जिसके चलते बुलियन मार्केट में सुस्ती का दौर चल रहा है. एक तरफ जहां सोने की कीमत में  हल्की कमी आ रही है, वहीं चांदी की कीमत में उछाल आई है. हांलांकि सोमवार को मार्केट बंद तक सोने की कीमत में 187 रुपये (0.39) प्रतिशत की तेजी आई. इसके साथ ही  सोने की कीमत 47,721 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.

ये भी पढ़ें:Railway Recruitment 2021: रेलवे में बिना परीक्षा दिए मिलेगी सीधे नौकरी, जानें कैसे

IBJA की कीमतों पर नजर डालते हैं

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ इस प्रकार है-  (हालांकि ये कीमत प्रति ग्राम सोने पर बिना GST चार्ज के अनुसार है)

999 (प्योरिटी)- 47,949

995- 47,757

916- 43,921

750- 35,962

585- 28,050

सिल्वर 999- 67,555

ये भी पढ़ें: क्या होती है नीले, सफेद और मरून रंग के पासपोर्ट की पहचान? जानें रंगों का महत्व

आपके शहर में सोने की कीमत क्या है

Good Returns वेबसाइट के अनुसार आज 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम पर 47,870 और 100 ग्राम पर 4,78,700 है. वहीं प्रति 10 ग्राम 22 कैरट सोने की कीमत 46,870 है. कुछ प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट के सोने की कीमत 46,950 और 24 कैरेट सोने की कीमत 51,220 है, इसके साथ ही मुंबई में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 46,870 और 24 कैरेट सोना 47,870 है. वहीं कोलकाता में प्रति 10 ग्राम  22 कैरेट सोना 47,250 रुपए है और 24 कैरेट सोना 49,950 रुपये है, साथ ही चेन्नई में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 45,200 और 24 कैरेट 49,310 रुपए पर है.

वहीं चांदी की कीमतों पर नजर डालें तो फिलहाल चांदी की कीमत 67,500 रुपए प्रति किलो है. अगर दिल्ली की बात करें तो यहां चांदी 67,500 रुपए प्रति किलो है. साथ ही मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत इसी प्रकार है. चेन्नई में चांदी की कीमत 72,100 रुपए प्रति किलो है.

ये भी पढ़ें: अब Tejas Express में सफर के साथ पैसे भी पाएं, जानें IRCTC की ये स्कीम