पिछले कुछ हफ्तों से सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और साथ ही शादियों का सीजन है ऐसे में आपके लिए बेहद जरूरी है की आप सोने चांदी का भाव जान ले. पिछले साल के सोने के रेट से अगर आज के रेट की तुलना की जाए तो अब सोना 10,000 रुपये प्रति दस ग्राम से ज्यादा सस्ता हो गया है. रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को 22 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के हिसाब से 46,160 रुपये पर स्थिर रहा. वहीं चांदी भी 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

यह भी पढ़ेंः SBI एक जुलाई से करेगी नियमों में बदलाव, ATM और चेक बुक इस्तेमाल करने वाले जान लें

पिछले साल अगस्त में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया था. सोने के आज एक रेट की अगर इससे तुलना की जाए, तो सोना तब से 10,000 रुपये प्रति दस ग्राम से भी ज्यादा सस्ता हो चुका है.

वही राज्यों की बात की जाए तो दिल्ली समेत चेन्नई में भी सोने चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.

1.दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

2.चेन्नई में यह 20 रुपये की गिरावट के साथ 44,440 रुपये पर मिल रहा है.

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे गिरकर 74.26 पर आ गया, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. वैश्विक बाजार में, एक मजबूत डॉलर के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर मिश्रित संकेत दिए है.कीमती धातु भी 6% तक गिर गई है.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को DA देने वाली खबर फर्जी- वित्त मंत्रालय

बता दें, इस साल के अंत तक सोने का भाव अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. ऐसे में निवेशक 6 महीने की अवधि और स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने पर मुनाफा कमा सकते हैं. सोने में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट कर आप एक अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः जन धन अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी खाते से निकाल सकते है 5000 रुपये, जानें कैसे