भारतीय क्रिकेट(Cricket) टीम के पूर्व बाएं हाथ के खिलाड़ी और लोकसभा
सांसद गौतम गंभीर( Gautam Gambhir) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल गौतम
गंभीर ने अपनी बेटी को बेहद अनोखा नाम दिया है, जिसे लोग सोशल
मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि गौतम गंभीर की दो बेटियां हैं. गौतम
गंभीर ने अपनी सबसे बड़ी बेटी का नाम आज़ीन रखा है, जो एक अरबी शब्द है
और जिसका अर्थ ‘सजावट’ होता है. वही गौतम ने अपनी छोटी बेटी का नाम
‘अनाइज़ा’ रखा है यह भी एक अरबी शब्द है जिसका मतलब ‘सुंदरता’ होता है.
यह नाम पहली बार सुनना इतना प्यारा है कि जिस किसी का भी यह नाम होगा, वह लड़की
कितनी सुंदर होगी? गौतम गंभीर की बेटी का नाम लोगों के दिलों
को छू गया है.

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट ने शेयर किया रीकैप रील, Vamika और अनुष्का के साथ पुरानी मस्ती

एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर की बड़ी बेटी आज़ीन गंभीर की उम्र
8 साल है. आज़ीन का जन्म जून 2014 में हुआ था. वहीं, गौतम गंभीर की छोटी
बेटी अनाइज़ा गंभीर का जन्म 2017 में हुआ था. अनाइज़ा  के जन्म के समय गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक
फोटो भी शेयर की थी, जिसमें आज़ीन और अनाइज़ा साथ में थे. आज़ीन ने
अनाइज़ा को गोद में पकड़ रखा था.

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने बचा ली लाज, सटीक यॉर्कर के दम पर दिलाई जीत, देखें

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने 2011 वर्ल्ड कप(World Cup) में भारत
की जीत के बाद 28 अक्टूबर को
गुड़गांव की रहने वाली नताशा जैन से शादी की थी. नताशा बीबीए ग्रेजुएट हैं और एक
करोड़पति बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. नताशा के पिता एक कपड़ा उद्योगपति
हैं. वहीं, गौतम के
पिता दीपक का भी कपड़ा व्यवसाय है, जबकि मां सीमा गृहिणी हैं. आपको बता दें कि गौतम गंभीर
और नताशा की मुलाकात 2008
में
हुई थी.