कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को लोकसभा में पार्टी का उप नेता नियुक्त किया है जबकि लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को सचेतक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है.

हालांकि, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बदलाव की पुष्टि की है. फिलहाल अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता हैं, जबकि के सुरेश मुख्य सचेतक हैं. गोगोई पहले सचेतक की भूमिका में थे. इसके अलावा मणिकम टैगोर भी सचेतक हैं.

कांग्रेस ने 14 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले ये नियुक्तियां की हैं. पार्टी ने अब तक लोकसभा में अपना उप नेता नियुक्त नहीं किया था.

बता दें, रवनीत सिंह बिट्टू पंजाब से तीन बार के सांसद हैं और उन्हें लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तमिलनाडु के एक अन्य सांसद, मणिकम टैगोर, निचले सदन में पार्टी के अन्य सचेतक हैं.

कलियाबोर लोकसभा क्षेत्र से सांसद, गोगोई अब तक सदन में पार्टी के सचेतक थे और उनका स्थान ऊंचा हो गया था.गोगोई असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे हैं.

पिछली लोकसभा के दौरान, पंजाब के मुख्यमंत्री बनने से पहले अमरिंदर सिंह कांग्रेस के उप नेता थे.