गर्मी की धूप में इंसान की हालत बहुत खराब हो जाती है. इंसान हो या पौधा अगर धूप में कुछ घंटे रहे तो उसकी स्थिति देखने लायक नहीं रहती और ऐसे में पानी उनके लिए जीवनदान होता है. जिस तरह से पानी ना मिलने पर इंसान मुरझाया सा लगता है वैसे ही पौधों को पानी ना देने वे भी मुरझा जाते हैं. अब ऐसे में आपको अपने गार्डन के पौधों का खास ख्याल रखने की जरूरत हो जाती है.

यह भी पढ़ें: क्या आपके घर भी तुलसी का पौधा बार-बार सूख जाता है? अपनाये ये उपाय

गर्मी में रखें पौधों का खास ख्याल

पानी सबसे जरूरी

गर्मियों के मौसम में शाम के समय पौधों को पानी देना अच्छा होता है. ऐसा करने से पौधे दिन भर उस पानी का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन जब सुबह पानी देते हैं तो पानी गर्मी की वजह से भाप बनकर खत्म हो जाते हैं. आपको ये ध्यान देने की जरूरत है कि पौधों के गमलों में मिट्टी की नमी बनी रहनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: बागवानी का शौक करें पूरा, घर की छत पर ऐसे उगाएं सब्जियां

जड़ों को मिट्टी से अच्छी तरह से ढ़कें

गर्मियों में पौधों की जड़ों को अच्छी तरह से ढ़की होनी चाहिए. इसके लिए आप पौधों के जड़ों को मिट्टी से अच्छी तरह से ढक दें. इसके लिए आप खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जड़ अगर मिट्टी या खाद से ढके रहेंगे तो पौधों की जड़ों में नमी बनी रहेगी.

पौधों को छाईं में रखें

गर्मी के मौसम में पौधों को छाईं में रखने से आप पौधों को सूर्य की गर्मी से बचा सकते हैं. छोटे पौधे नाजुक होते हैं ऐसे में उन्हें गर्मी से बचाने की जरूरत होती है. गमलों को ऐसी जगहों पर न रखें जहां धूप सीधे गमलों पर पड़ती हो. आप इसके लिए कपड़े का शेड भी बना सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Gardening Tips: तुलसी का पौधा लगाने से पहले हमेशा याद रखें ये बातें, जानें