दिल्ली NCR के नोएडा के जलवायु विहार सेक्टर 21 (Jalvayu Vihar Noida Sector 21) में मंगलवार (20 सितंबर) को चारदीवारी गिरने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस थाना सेक्टर 20 के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे. जिला अधिकारी और पुलिस आयुक्त ने भी मौके पर पहुंचकर और अस्पताल जाकर मामले को जाना. 

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS लीक मामला: जानें अब तक क्या-क्या हुआ है

जिला अधिकारी सुहास एलवाई (Noida DM) के अनुसार, “नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 21 में जलवायु विहार के पास जल निकासी मरम्मत कार्य के लिए एक ठेका दिया था. हमें बताया गया है कि जब मजदूर ईंटें निकाल रहे थे तो दीवार गिर गई. घटना की जांच कराई जाएगी. हमें जिला अस्पताल और कैलाश अस्पताल में दो-दो मौतों की सूचना मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने बताया, “योगी आदित्यनाथ ने जनपद गौतमबुद्धनगर में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.”

यह भी पढ़ें: National Logistics Policy: क्या है राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति? जानें इसके फायदे

कार्यालय ने ट्वीट कर आगे बताया, “उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.”

यह भी पढ़ें: मलेशिया जाने की तैयारी कर रहा था ऑटो ड्राइवर, खुली किस्मत और जीती 25 करोड़ की लॉटरी

नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, “सूचना मिलने पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. वहां दबे लोगों को बाहर निकाला गया. उनमें से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. 9 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. मामले में FIR दर्ज़ करके कार्रवाई की जाएगी.”