Cyrus Mistry Death news: टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन और उद्योगपति साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का रविवार (04 सितंबर) को निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, साइरस मिस्त्री का एक कार हादसे में निधन हो गया है. साइरस मिस्त्री और 3 अन्य लोग पालघर (Palghar) की तरफ जा रहे थे. उनकी कंपनी के निदेशक ने साइरस मिस्त्री की मौत की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: NCRB 2021 report: सड़क दुर्घटना में हुई रोजाना 426 मौतें, चौंका देगा सुसाइड का आंकड़ा

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी मुताबिक, पालघर पुलिस अधिकारी ने बताया टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की महाराष्ट्र के पालघर इलाके में दोपहर करीब 3 बजे एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे. सायरस मिस्त्री समेत दो की मौत हो गयी है.

उन्होंने आगे बताया कि कि टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की अहमदाबाद से मुंबई की यात्रा के दौरान उनकी कार के डिवाइडर से टकराने से सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई. कार में 4 लोग मौजूद थे और 2 को अस्पताल ले जाया गया.

यह भी पढ़ें: आटा का भाव 40 रुपये ‘लीटर’ बता कर ट्रोल हुए राहुल गांधी, VIDEO वायरल

ज़ी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, ठाणे के डीसीपी बाला साहेब पाटिल ने हादसे के बारे बताया है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य सड़क हादसा ही नजर आ रहा है. साइरस मिस्त्री की कार डिवाइडर से टकराई थी. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए. साइरस मिस्त्री के साथ कार में सवार एक और व्यक्ति की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने शेयर किया INS Vikrant का Video, कही ये बड़ी बात

 साइरस मिस्त्री के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, “टाटा संस के पूर्व प्रमुख साइरस मिस्त्री के निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. वह न केवल एक सफल उद्यमी थे, बल्कि उद्योग में एक युवा, उज्ज्वल और दूरदर्शी व्यक्तित्व के रूप में भी देखे जाते थे. यह एक बहुत बड़ी क्षति है.मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.”