देश का पहला ‘ मेड इन इंडिया’ (Made in India) वाणिज्यिक विमान आज से उड़ान भरना शुरू कर देगा और अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के दूरदराज के कस्‍बों तक हवाई संपर्क प्रदान करेगा. केंद्र सरकार के नियंत्रण वाली क्षेत्रीय एयरलाइन अलायंस एयर (Alliance Air) स्वदेश-निर्मित डोर्नियर विमान का पहली बार वाणिज्यिक उड़ान में इस्तेमाल करने जा रही है. यह भारतीय उड्डयन के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. इससे देश के बाकी हिस्सों के साथ उत्तर पूर्वी क्षेत्र में हवाई संपर्क को और बढ़ावा मिलेगा. साथ ही उत्तर पूर्वी की हवाई सेवा को और मजबूत किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें: लगातार छठे दिन Petrol, diesel के दामों में कोई बदलाव नहीं, ताजा रेट देखें

पहली बार ‘मेड इन इंडिया’ 17 सीटर डोर्नियर विमान के जरिये अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज के इलाके के पांच कस्‍बों को असम के डिब्रूगढ़ से जोड़ा जाएगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अलायंस एयर ने 17 सीटों वाले दो डोर्नियर 228 विमानों को पट्टे पर लेने के लिए साल 2022 फरवरी में हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ समझौता किया था.Features of The Dornier 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में अपने ही छोड़ रहे हैं ‘AAP’ का साथ, अब महिला मोर्चा ने दिया झटका

एयरलाइन ने बताया है कि इस डोर्नियर विमान की पहली वाणिज्यिक उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच मंगलवार को यानि आज संचालित की जाएगी. इसका संचालन एलायंस एयर करेगी.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट जानकारी दी है कि स्वदेशी विमान की पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच होगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनते ही क्या बोले शहबाज शरीफ? जानें

Dornier 228 की क्या है खासियत

एलायंस एयरने फिलहाल हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड से दो डोर्नियर 228 विमान खरीदे हैं. ये एक छोटा विमान है, जिसे एचएएल ने कम्युटर ट्रांसपोर्ट, एयर टैक्सी सर्विस, मैरिटाइम ड्यूटी और कोस्ट गार्ड ड्यूटी जैसी जरूरतों के लिए तैयार किया था.

— Alliance Air (@allianceair) April 9, 2022