कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण देश में अभी खत्म नहीं हुआ है. देश के अलग-अलग राज्यों में अभी भी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आ रही है. मौजूदा समय में पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेज होता दिख रहा है. यहां एक दिन में 2600 से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, एक दिन में 5 लोगों की मौत भी हुई है.

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद शमी ने भी किया इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में कमाल,बनाया ये रिकॉर्ड

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, यहां एक दिन में 2659 कोरोना संक्रमण के नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, एक दिन में 983 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जबकि एक दिन में यहां 5 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर जहां 1.03 प्रतिशत है वहीं, रिकवरी रेट 97.71 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ेंः दवा नहीं Vitamin B12 की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये 5 फूड्स

यह भी पढ़ेंः झारखंड के इन 5 शहरों में जल्द होगा एयरपोर्ट, केंद्र सरकार का ऐलान

पश्चिम बंगाल में अब तक कुल 20,56,285 कोरोना के मामले दर्ज किये जा चुके हैं. जिसमें कुल 20,09,154 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. वहीं, अब तक राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 21,251 पहुंच गई है.

यह भी पढ़ेंः बारिश में कौन सी बीमारियां कर सकती है आपको परेशान, जानें कैसे करें बचाव

वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना के संक्रमण में भारी कमी आई है लेकिन कोरोना संक्रमण में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. यहां 24 घंटे में कोरोना के 400 नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, 381 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. लेकिन एक दिन में यहां एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1960 है.