जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉफ्रेंस के प्रमुख डॉ फारुक अब्दुल्ला का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है. उनके बयान के बाद उनपर तिरंगे के अपमान के आरोप लगाये जा रहे हैं. दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया जिसमें कुछ मीडिया रिपोर्टस उनसे केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर सवाल पूछते नजर आए. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, वो अपने घर में रखना.

यह भी पढ़ेंः पीटी उषा समेत 4 दिग्गज पहुंचेंगे राज्यसभा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

दरअसल, फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर के बाजार में एक दुकान पर पहुंचे थे. यहां से निकलते वक्त उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया. पहले उनसे यूपीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बारे में सवाल पूछे गए. इसके जवाब में फारूक ने कहा कि यशवंत सिन्हा 9 जुलाई को कश्मीर आ रहे हैं. उनके आने के बाद प्रेस कांफ्रेंस की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: लालू यादव की हालत में सुधार नहीं, अब इलाज के लिए लाया जा रहा दिल्ली

इसके बाद फारूख अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसे वो अपने घर में ही रखें.

गौरतलब है कि, फारूक अब्दुल्ला ने दो दिन पहले दिवंगत संतूर वादक भजन सोपोरी की याद में आयोजित एक सभा में कहा था कि, यहां केवल लोकतंत्र ही चलेगा और हम संविधान की रखवाली करेंगे. लेकिन एक बात याद रखें तिरंगा फरमानों से नहीं उड़ेगा. यह दिलों में उड़ना चाहिए तभी बात बनेगी.

यह भी पढ़ेंः केरल: मंत्री साजी चेरियन ने दिया इस्तीफा,संविधान पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

आपको बता दें, केंद्र सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त के दिन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने का फैसला किया है. इसके तहत लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया गया है. आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है.