पंजाब और हरियाणा में हजारों की तादात में किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर ही रोक रही थी. बहुत ज्यादा बवाल होने पर उन्हें दिल्ली के अंदर घुसने की अनुमति मिल गई है लेकिन किसानो को दिल्ली के बुराड़ी इलाके में निरंकारी समागम मैदान में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति मिली है.

ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने बताया, प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. उन्हें बुराड़ी इलाके में निरंकारी समागम मैदान में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति होगी.

बता दें, हरियाणा से दिल्ली आ रहे किसानों पर दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे. इसके अलावा कुछ किसानों ने कहा कि वे 6 महीने के राशन के साथ आए हैं, मांग पूरी होने तक धरना पर बैठेंगे. इसी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारी सरकार आते ही कृषि के इस काले कानून को खत्म कर देंगे.