केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ‘रेल रोको’ अभियान के आह्वान के बाद देश के कई हिस्सों में रेल को रोक दिया गया है. किसान समेत किसान आंदोलन के समर्थक रेल की पटरियों पर खड़े हो गए हैं. बिहार से लेकर महाराष्ट्र तक कई राज्यों में लोग रेल की पटरियों पर देखे जा रहे हैं. हालांकि, रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से पटरी के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. दिल्ली में कई मेट्रो स्टेनश भी बंद किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः पुणे में युवा क्रिकेटर बाबू नलावड़े की पिच पर ही हार्ट अटैक से मौत, मैदान में कई खिलाड़ियों की हुई है मौत

किसानों का रेल रोको अभियान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया जाएगा.

रेलवे ने रेलवे संरक्षा विशेष बल की 20 अतिरिक्त कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया है, खास तौर से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को ध्यान में रखा गया है.

बिहार में किसानों के समर्थन में पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकारी पार्टी के समर्थक पटना जंक्शन पर पटरी के ऊपर बैठ गए हैं. इस वजह से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है.

वहीं, दिल्ली में टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बाहदुरगढ़ सीटी और ब्रिज और होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन में प्रवेश और निकासी को बंद कर दिया गया है.

जम्मू कश्मीर में भी जम्मू के चानी हिम्मत इलाके में लोग किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए रेल रोको अभियान के तहत रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं.

हरियाणा के पलवल में रेल रोको अभियान के तहत भारी संख्या में किसान रेल की पटरियों पर नजर आ रहे हैं.