इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (Lalit Modi) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार सुर्खियों में रहने की वजह कुछ और है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को ललित मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से फोटो शेयर कर जानकारी दी कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को डेट कर रहे हैं. बता दें कि ललित मोदी साल 2010 में लगे करप्शन के आरोपों के बाद लंदन भाग गए थे. ललित मोदी इस खबर को लेकर चर्चा में आए तो देखते ही देखते वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

यह भी पढ़ें: ललित मोदी संग बहन सुष्मिता का अफेयर सुन भाई राजीव को लगा शाॅक, कहीं ये बात

ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘शादी नहीं की है, बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वो भी एक दिन होगा.’

ललित मोदी ने पहले ट्वीट में कहा था कि ‘वह ग्लोबल टूर करने के बाद लंदन वापस आ गए हैं. परिवार के साथ वह मालदीव और सर्दीनिया गए थे. मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन. आखिरकार एक नई जिंदगी के लिए नई शुरुआत.’

यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन से शादी करने वाले हैं ललित मोदी, फोटो शेयर कर दी जानकारी

जैसे ही ललित मोदी और सुष्मिता सेन के डेटिंग की खबरें सामने आई, वैसे ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. किसी ने ललित मोदी से पूछा कि इंडिया नहीं आओगे. तो वहीं एक यूजर ने अक्षय कुमार के मूवी की मीम्स शेयर करते हुए मजे लिए. इसके अलावा कई यूजर्स ने दोनों को नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भी दी.

— Sir Alex ? (@__notsocool_) July 14, 2022

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन साल 2008 में 8 टीमों के बीच खेला गया था. इसकी अवधारणा को पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने पेश किया था. तब से ये टूर्नामेंट साल दर साल सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है. आईपीएल में शानदार खेल दिखाकर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीमों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Lalit Modi?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ललित मोदी (Lalit Modi) के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के अलावा फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के उल्लंघन का मामला चल रहा है. साल 2010 में ललित मोदी पर इंडियन प्रीमियर लीग में करप्शन का आरोप लगा था. उन पर आरोप ये है कि उन्होंने मॉरिशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को आईपीएल का 425 करोड़ रुपये का ठेका दिया था, जिसमें से 125 करोड़ रुपये का उन्होंने कमीशन लिया था. इन आरोपों के बाद ललित मोदी को साल 2010 में आईपीएल कमिश्नर की पोस्ट से हटा दिया गया था, जिसके बाद वह लंदन भाग गए थे. तब से ही भारत सरकार ललित मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है.