दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने Alt News के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) को सोमवार, 27 जून 2022 को अरेस्ट कर लिया है. मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट ने सेक्शन 153 ए और 295 ए के तहत गिरफ्तार किया है. मोहम्मद जुबैर पर सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप हैं. 

यह भी पढ़ें: Alt News के को-फाउंडर Mohammed Zubair अरेस्ट, जानिए वजह

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई अन्य नेताओं ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा की है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि ‘बीजेपी की नफरत, कट्टरता और उनके झूठ को उजागर करने वाला हर शख्स उनके लिए खतरा है. सच की आवाज उठाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार करने पर हजारों सामने आएंगे. अत्याचार पर हमेशा सत्य की विजय होती है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं मोहम्मद जुबैर?

ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव निंदा करते हुए कहते हैं कि ‘अच्छे नहीं लगते हैं उन झूठ के सौदागरों को सच की पड़ताल करने वाले. जिन्होंने अपनी आस्तीन में हैं पाले, नफरत का जहर उगलने वाले.’

यह भी पढ़ें: धांसू फीचर्स के साथ आई New Scorpio N, कीमत सुन खरीदे बिना नहीं रह पाएंगे आप

PM @narendramodi and @AmitShah for the all power you wield, you are essentially COWARDS.

— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) June 27, 2022