मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास जिस स्कॉर्पियो कार में विस्फोटक बरामद की गई थी. उस कार के मालिक की संदिग्ध लाश मिली है. कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत हो गई है. मौत के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस ने कहा है कि प्रथम दृश्या से ये आत्महत्या जैसी लग रही है. हालांकि, सवाल उठता है कि उन्होंने खुदकुशी क्यों की?

यह भी पढ़ेंः जिलेटिन क्या होता है? जो मुकेश अंबानी के घर Antilia के बाहर कार से बरामद हुआ

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के घर के पास स्कॉर्पियो कार बरामद हुई थी जिसमें जिलेटिन की 20 छड़े बरामद हुई थी. इसके अलावा उसमें से एक धमकीभरी चिट्ठी भी बरामद किया गया था जिसमें लिखा था ‘ये सिर्फ ट्रेलर है.’

इस मामले में तफ्तीश के लिये अपराध शाखा ने विशेष इकाइयों समेत 10 दल बनाए हैं। उन्होंने बाताया कि अब तक 30 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किये गए हैं.

यह भी पढ़ेंः क्या असलियत में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के एंड का नाम अडानी और अंबानी पर है?

वहीं, भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने यहां उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक कार पाए जाने की घटना की जांच शुक्रवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने की मांग की.