उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly Elections) चुनाव के तीसरे चरण में आज 16 जिलों में 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा आज पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) की 117 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं. दोनों ही राज्यों में अलग-अलग पार्टियों के लिए बड़े-बड़े नेताों ने खूब प्रचार किया. अब जनता के हाथ में है और आज यूपी के तीसरे चरण के साथ पंजाब का भी भाग्य तय होगा. 

यह भी पढ़ें: UP Election 3rd Phase: अखिलेश यादव, एसपी बघेल समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, 59 सीटों की लिस्ट देखें

उत्तर प्रदेश में आज हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जैसे बड़े जिलों में मतदान हैं. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होगा और शाम 6 बजे तक समाप्त होगा.

वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. इस बार पंजाब की हॉट सीटों में अमृतसर ईस्ट, मोगा, धुरी, भदौड़, चमकौर साहिब, पटियाला, लंबी, जलालाबाद और समराला शामिल हैं. लंबी सीट से प्रदेश के सबसे उम्रदराज नेता और पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) चुनाव मैदान में हैं.

उम्र और स्वास्थ्य प्रकाश सिंह बादल के लिए सबसे बड़ी परेशानी बन रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) पटियाला सीट से पहली बार अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. इस बार कांग्रेस का काडर वोट अमरिंदर सिंह के हाथ से निकल चुका है और यही उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती है.

यह भी पढ़ें: Punjab Elections: CM चन्नी, भगवंत मान समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, 117 सीटों की लिस्ट देखें