भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित असम के गुवाहाटी पहुंचे बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दावा किया है कि उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है जिनमें से 40 उनकी पार्टी के हैं और छह निर्दलीय विधायक हैं. इससे पहले उन्होंने गुवाहाटी पहुंचकर 40 विधायकों के समर्थन की बात कही थी. न्यूज एजेंसी ANI ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एकनाथ शिंदे सूरत के होटल में 35 विधायकों के साथ नजर आ रहे हैं. 

NDTV के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने पार्टी बदलने की उनकी किसी योजना से इनकार करते हुए कहा कि वह शिवसेना से अलग नहीं हो रहे हैं और बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे. 

यह भी पढ़ें: कैसे गिर सकती है महाराष्ट्र की MVA सरकार, यहां समझें पूरा गणित

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बयान में कहा है कि उनकी आज (22 जून) सुबह एकनाथ शिंदे से करीब एक घंटे बात हुई है. उन्होंने कहा, “एकनाथ शिंदे हमारे बहुत पुराने पार्टी सदस्य हैं, वे हमारे दोस्त हैं, हमने दशकों तक साथ काम किया है. न तो उसके लिए आसान है और न ही हमारे लिए एक-दूसरे को छोड़ना. मैंने आज सुबह उनसे एक घंटे तक बातचीत की और पार्टी प्रमुख को इस बारे में सूचित कर दिया गया.” 

यह भी पढ़ें: शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे असम पहुंचे, बोले- यहां हमारे साथ 40 विधायक

गुवाहाटी हवाई अड्डे पर बीजेपी नेता पल्लब लोचन दास और सुशांत बोरगोहेन शिंदे ने विधायकों का स्वागत किया. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी शिवसेना विधायकों के लिए तैयार किए गए पांच सितारा होटल में देखा गया. असम के लिए रवाना होने से पहले एकनाथ शिंदे और पार्टी के अन्य विधायक गुजरात के सूरत होटल में डेरा डाले हुए थे.

यह भी पढ़ें: हम बालासाहेब के कट्टर शिवसैनिक, सत्ता के लिए धोखा नहीं देंगे: एकनाथ शिंदे

बता दें कि 20 जून को हुए विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबरें सामने आई थीं. 10 सीटों पर हुए विधान परिषद चुनाव में बीजेपी ने 5, शिवसेना-NCP ने दो-दो और कांग्रेस ने एक सीट जीती है.