बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय भी रखती हैं, इस बार उन्होंने Earth Day मनाते हुए एक पौधा लगाया. कंगना ने पौधा लगाते हुए अपनी एक तस्वीर भी शेयर की और फैंस से बोलीं कि क्या हमने कभी खुद से ये सवाल किया है?

यह भी पढ़ें- कोरोना का कहर: देश में 24 घंटों में आए 3 लाख से ज्यादा नए केस, जानें क्या हैं ताजा आंकड़े?

कंगना रनौत ने तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चाहे हम खाएं, पहनें या निर्माण करें, हर चीज जो हम उससे (धरती) उधार लेते हैं, आपका फोन, कंप्यूटर, वह सब कुछ जो वह उदारता से आपको खोदने देता है. मगर हमें खुद से यह भी पूछना चाहिए कि हमने उसे वापस क्या दिया? धरती प्लास्टिक/रासायनिक उर्वरकों से नफरत करती है और पौधे और जानवरों के साम्राज्य से प्यार करती है.’

कंगना रनौत को अष्टमी पर प्रसाद की थाली में प्याज रखने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल कर दिया था. कंगना ने कॉमन सवालों के जवाब में कहा कि खाने की चीजों को धर्म में मत बांटिये, उनके परिवार का मन प्रसाद के साथ सलाद खाने का कर दिया तो इसमें हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- नवरात्रि पर ‘प्याज’ को लेकर ट्रोल हुईं कंगना रनौत ने दिया जवाब, बोलीं- हिंदू धर्म इतना कठोर नहीं

यह भी पढ़ें- Jharkhand Lockdown: आज से 29 अप्रैल तक झारखंड में है लॉकडाउन, जानें क्या हैं दिशा-निर्देश?