लद्दाख (Ladakh) में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. 26 जवानों से भरी बस लद्दाख में नदी में गिर गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में सात जवानों की मौत हो गई है. हादसे के तुरंत बाद ही जवानों का रेस्क्यू किया गया था. इसके बाद जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हादसे में सात जवानों की मौत हो गई है. वहीं, कई जवानों को गंभीर चोट आई हैं.

यह भी पढ़ेंः दुनिया की वह 8 खतरनाक सुनामी जिसमें गई थी लाखों लोगों की जान

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, हादसा थोइस से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ है. सेना की बस श्योक नदी में करीब 50 से 60 फीट गहराई में गिरी. बस में सवार सेना के करीब सभी जवान घायल हो गए. हादसे के बाद रेस्क्यू किया गया और जवानों को परतापुर के 403 फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, हादसे में सात जवानों को मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः ओम प्रकाश चौटाला कौन हैं? 10 वर्ष सजा काटने के बाद फिर 4 साल के लिए जेल

घटना कैसे हुई इस बारे में स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. बस किन कारणों से सड़क से फिसलकर नदी में गिरी. ये सेना की ओर से नहीं बताया गया है. सेना की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. हालांकि, जानकारी मिल रही है कि जवानों की बस ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ की ओर जा रही थी, इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः आर्यन खान के पास से नहीं मिला था कोई ड्रग्स, NCB ने अब क्लीन चिट दी

रिपोर्ट के मुताबिक, घायल जवानों को बेहतर मेडिकल सुविधा की व्यवस्था की जा रही है. गंभीर रुप से घायल जवानों को एयरफोर्स की मदद से इलाज के लिए वेस्टर्न कमांड भेजा जा सकता है.