वैलेंटाइन वीक (Valentine’s Week) में आखिरी दिन वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) मनाया जाता है. ये वो दिन होता है जब रोज डे, चॉकलेटडे, टेडी डे, प्रपोज डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे के बाद यानी 14 फरवरी के दिन आता है. इस दिन प्रेम में पड़े पार्टनर एक-दूसरे को तोहफे देते हैं और उनकी खुशी के लिए हर वो चीज करते हैं जो एक-दूसरे को खुशी देता है. अगर किसी पार्टनर में विवाद भी होता है तो हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें इस दिन करके आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kiss Day 2022: क्या आप जानते हैं इन 5 अलग-अलग किसेस का सटीक मतलब?

वैलेंटाइन्स डे पर फेंगशुई के जरिए रिश्ता रखें मजबूत

लाफिंग बुद्धा गिफ्ट करें: फेंगशुई के मुताबिक लाफिंग बुद्धा प्रेम संबंध को मजबूत बनाता है. अपने रिश्ते की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए पार्टनर को ये गिफ्ट करें और अगर आप शादीशुदा हैं तो अपने बेडरूम में इसे जरूर रखें.

घर पर ना आने दें निगेटिव एनर्जी: अगर घर में निगेटिव एनर्जी आती है तो प्रेम संबंधों पर असर पड़ता है. घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने का प्रयास करें. साफ-सफाई रखें और सजावट करते रहें. इससे आपका पार्टनर भी खुश रहेगा.

बेडरूम में ना रखें ये चीजें: मैरिड कपल्स को अपने बेडरूम में टीवी, कंप्यूटर या कोई दूसरी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं रखना चाहिए. जिंदगी से जितनी नकारात्मकता दूर रहती है उतना ही अच्छा रहता है.

यह भी पढ़ें; शादी से पहले हर कपल जरूर कराएं ये 4 मेडिकल टेस्ट, वरना मैरिड लाइफ पर पड़ सकता है बुरा असर

बेडरूम में रखें सिंगल गद्दे: अक्सर लोग डबल बेड पर दो सिंगल गद्दों का प्रयोग कर लेते हैं. फेंगशुई के मुताबिक, पति-पत्नी के बेडरूम में एक फुल साइज का गद्दा ही होना चाहिए. दो गद्दे कपल्स के लिए अशुभ होते हैं.

शादीशुदा हैं तो ये गलती ना करें: शादीशुदा लोगों को अपने बेडरूम में आइना नहीं रखना चाहिए. इससे रिश्ते में लड़ाई की आशंका बढ़ जाती है और इसके अलावा बेडरूम के ठीक सामने बाथरूम नहीं होना चाहिए और अगर है तो बाथरूम का दरवाजा बंद रखें.

यह भी पढ़ें; शादी की पहली रात पर रूम गुलाब से ही क्यों सजाते है? जानें इसके पीछे की 5 बड़ी वजहें