वास्तु शास्त्र में हर दिशा का संबंध किसी न किसी ऊर्जा से माना जाता है. वास्तु शास्त्र में हर कार्य के लिए एक निश्चित जगह तय की गई है. वास्तु में टीवी (TV) रखने की भी खास दिशा होती है. बता दें कि घर में टीवी (TV) की दिशा इस तरह होनी चाहिए कि टीवी देखते समय घर के सदस्यों का चेहरा दक्षिण दिशा की तरफ हो. इसके अलावा खाना खाते समय परिवार के सदस्यों का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए. इस दिशा में भोजन करने से व्यक्ति को उचित ऊर्जा प्राप्त होती है. खाना खाने के अलावा बनाते समय भी व्यक्ति का मुंह पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सिंदूर लगाते समय आपसे तो नहीं होती है ये गलती? अभी सुधार लें

जानिए लिविंग रूम में कहां रखना चाहिए टीवी

इंडिया टीवी के मुताबिक, अगर आप अपना टीवी (TV) लिविंग रूम (Living Room) में रख रहे हैं तो इसके लिए दक्षिण-पूर्व कोना शुभ है, क्योंकि दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्व दिशा में टीवी रखने से हॉल में पॉजिटिव एनर्जी आती है. इसके अलावा घर के सदस्यों में आपस में प्यार बना रहता है.

यह भी पढ़ें: ऐसे लोगों के घर भूलकर भी नहीं करना चाहिए भोजन, भोगना पड़ता है नरक

जानिए बेडरूम में टीवी रखने का वास्तु

वास्तु के अनुसार, बेडरूम (Bedroom) में टीवी (TV) नहीं रखना चाहिए, लेकिन अगर आप टीवी रख रहे हैं तो आपको दक्षिण-पूर्व कोने में टीवी रखना चाहिए. वास्तु के मुताबिक, बेडरूम के सेंटर में कभी भी टीवी नहीं रखना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि इससे पति-पत्नी के बीच कलह की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: घर में इन 5 पौधों को लगाने से नहीं होती धन की कमी, होती है लक्ष्मी की कृपा